पत्नी करती रही पति का इंतजार पति दूसरी पत्नी के साथ फरार
1 min readखबर कन्नौज
पत्नी करती रही पति का इंतजार पति दूसरी पत्नी के साथ फरार
मामला जनपद कन्नौज के थाना तालग्राम के घुसुआ पुर का है यहां के निवासी हेतराम के पुत्र आलोक की शादी विगत 3 वर्ष पूर्व गोल्डी पुत्र कमलेश निवासी आईमा जनपद कानपुर के साथ हुई थी जिसकी आज एक पुत्री भी है आलोक अपनी अय्याश बाज जिंदगी जीने के चक्कर में दूसरी लड़की के प्यार के चक्कर में पड़ गया और उसने चुपचाप तरीके से 30 जून को दूसरी शादी रचा ली इतना ही नहीं दूसरी पत्नी को उसने बाहर किराए के मकान में शिफ्ट कर दिया धीरे-धीरे रिश्तेदारों के माध्यम से जब गोल्डी को यह सब बात पता चली तो उसने अपने मायके में सब बात बताई जिसके बाद मायके पक्ष के आए लोगों ने आलोक से बात करना चाहा तो वह उन लोगों से लड़ाई झगड़ा करने पर आमादा हो गया चंद भले लोगों के बीच बैठकर उन लोगों ने सुलह समझौते की बात करनी चाही लेकिन आलोक अपनी दूसरी पत्नी को छोड़ने को बिल्कुल तैयार नहीं हुआ इतना ही नहीं कुछ लोगों की माने तो इसका कई सालों से उससे प्रेम प्रसंग भी चल रहा था
कन्नौज ब्यूरो योगेश शर्मा की रिपोर्ट