तीन छात्रों का हुआ राज्यस्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में चयन
1 min read
शमशाबाद। ए वी इण्टर कालेज के तीन छात्रों ने राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में चयन पाकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है खिलाड़ियों की उपलब्धि से विद्यालय परिवार ओर परिजनों में हर्ष का माहौल है शमशाबाद नगर के ए वी इंटर कॉलेज में एथलेटिक प्रतियोगिता में नाम रोशन किया । 68वी जनपद स्तरीय मधमिक एथलेटिक प्रतियोगिता में ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडियम फतेगढ़ में ए वी इंटर कॉलेज के 12वी के छात्र अमन यादव ने उची कूद में जनपद में द्विर्तीय स्थान प्राप्त किया और कबड्डी एसोसिएशन फर्रुखाबाद की तरफ से ब्रह्मदत्त द्विवेदी स्टेडियम फतेगढ़ में विधालय के तीन छात्र प्रांशु शाक्य अमन सिंह व अमन यादव को राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता हेतु चयनित किया गया ।इस मौके पर कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार ने छात्रो को प्रमाणपत्र व मेडल देकर हौसला बढाया । विधालय के रामवीर सुनील परिमार अरविन्द अजय कुमार आदि शिक्षक मौजूद रहे ।