भारतीय किसान यूनियन (अराजनीतिक) के जिला अध्यक्ष ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अयोध्या प्रशासन से मांग की है।
1 min readअयोध्या-अयोध्या जनपद के किसान को जिला प्रशासन के द्वारा परेशान करके जमीने लिए जाने के मामले को लेकर भारतीय किसान यूनियन (अराजनीतिक) के जिला अध्यक्ष अरविंद यादव ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अयोध्या प्रशासन से मांग की है। उन्होंने अयोध्या जिला प्रशासन पर आरोप लगाया है।उनका आरोप है जनपद के तमाम सीमावर्ती गांव के किसानो ने वर्ष 2017 से सर्किल रेट न बढ़ाने के कारण प्रशासन शासन से कई बार लिखित रूप से मांग भी करते रहे किंतु उनकी मांगो पर किसी प्रकार का विचार नहीं किया गया जो शासन की मनमानी का रवैया दर्शाता है।और सर्किल रेट बढ़ाकर मुआबजा दिये जाने की मांग की जाती रही थी। लेकिन जिला प्रशासन एवं विभाग द्वारा किसानो की मांगो को दर किनारा कर बल पूर्वक उत्पीड़ात्मक तरीके से किसानो से औने पौने दाम पर जमीन ले ली गई तथा जो किसान देने से आना कानी किये उन पर फर्जी मुकदमें दर्ज भी कराये गये।
उन्होंने कहा कि जितनी भी जमीन किसानों के लिए हैं उसका उचित मुआवजा बनाकर किसानों को दिन नहीं तो हम लोग एक राष्ट्रीय स्तर की पंचायत करेंगे. पंचायत में लाखों लाख किस पूरे भारतवर्ष से अयोध्या आएंगे। जिसकी सारी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।वही कहा मौजा शहनेवाजपुर में श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा 51,25,526.00 रू0 प्रति विस्वा जमीन खरीदा गया तथा लोड़ा कम्पनी द्वारा मांझा तिहुरा में लगभग 6 लाख विस्वा जमीन खरीदी गई जिसके सापेक्ष में आवास विकास परिषद द्वारा शहनेवाजपुर के किसानो को 6 लाख रू०मुआवजा दिया गया तथा मांझा तिहुरा में आपका रेट लगभग 50 हजार रू० विस्वा मुआवजा दिया जा रहा है जो बेहद ही कम रेट है।श्रीराम एयरपोर्ट के विस्तारीकरण हेतु मुआवजा बहुत कम दिया गया सर्किल रेट 2017 से बढ़ाया गया होता तो जनपद के सभी किसान प्राप्त मुआवजे का ज्यादा तीन गुना मुआवजा पाते तो किसी भी किसान को सरकार के प्रति कोई नराजगी नहीं होती। जिला प्रशासन द्वारा एयरोसिटी बनाये जाने हेतु कई जगह सम्बन्धित ग्रामो के सामने अधिग्रहण करने का बोर्ड लगाकर जनता में भय को माहौल बनाकर लोगो को डराने का कार्य किया गया जिससे जनता नाराज हो गई।