शमशाबाद। राम रावण युद्ध के बाद रावण हुआ धराशाई
1 min read
शमशाबाद। लंका के रणभूमि में भगवान श्री राम और रावण के बीच भीषण युद्ध हुआ अततः राम के बाण से रावण पराजित होकर धराशाही हो गया धर्म और अधर्म के इस संग्राम में सत्य की विजय हुई शमशाबाद के नेगमा रोड पर लंका के मैदान में शाम के समय राम और रावण की सेना का युद्ध काफी देर तक चला इसके बाद राम और रावण का युद्ध हुआ जिसमें रावण धराशाही हुआ राम ने अपने छोटे भाई लक्ष्मण को रावण के समीप कुछ ज्ञान सीखने के लिए भेजा काफी लंबे-लंबे रावण 30 फुटऔर मेघनाथ कुंभकार पुतले बनाए गए थे आग लगने के बाद आतिशबाजी की आवाज के बाद प्रभु श्री राम के जयकारे लगने लगी इस मौके पर रामलीला कमेटी का अध्यक्ष अवधेश पांडे संजय गंगवार पूर्व अध्यक्ष विजय गुप्ता दीपक श्रीवास्तव पीयूष त्रिपाठी डॉ हेमचंद्र राजपूत आयुष गुप्ता शाहिद लंका के मैदान में हजारों की संख्या में भीड़ मौजूद रही