शीत लहर और ठंड के चलते 20 जनवरी तक स्कूल बंद रखने के आदेश
1 min read*ब्रेकिंग फर्रुखाबाद*: *शीत लहर और ठंड के चलते 20 जनवरी तक स्कूल बंद रखने के आदेश* तेज कोहरा कड़ाके के ठंड और शीत लहर को देखते कक्षा 8 तक के सभी विद्यालय किए गए बंद। जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह के निर्देश कक्षा 8 तक के सभी परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त विद्यालयों में अवकाश किया गया घोषित। लगातार बढ़ रहीं ठंड और तेज कोहरा के कहर को देखते हुए जिला प्रशासन के जारी किए छुट्टी के आदेश। बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतम प्रसाद ने जारी किए अवकाश के आदेश l