Khabar times Today

Welcome to Khabar times today

खत्म हुआ किसानों का इंतजार
प्रधानमंत्री पीएम कुसुम योजना की तारीख जारी

1 min read
Spread the love

खत्म हुआ किसानों का इंतजार
प्रधानमंत्री पीएम कुसुम योजना की तारीख जारी

उ०प्र० सरकार द्वारा किसानों के हित में संचालित प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा, सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान पी०एम०-कुसुम योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 http//upagriculture.com साइड से अनुदान पर सोलर पम्प के लिये ऑन लाइन पंजीकृत कृषकों को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर बुकिंग के माध्यम से आवेदन कर सोलर पम्प प्राप्त कर सकते है जिसमे ऑनलाइन टोकन जनरेट करने के उपरान्त टोकन मनी के रूप मे रू 5000 ऑनलाइन जमा करना होगा। कृषको को चालान के माध्यम से कृषक अंश की धनराशि एक सप्ताह के अन्दर इण्डियन बैंक की किसी भी शाखा में जमा करनी होगी अन्यथा कृषक का चयन स्वतः निरस्त हो जायेगा और टोकन मनी की धनराशि जब्त कर ली जायेगी। जिसमें जनपद के अन्तर्गत कमशः 2 एच०पी० ए०सी० सरफेस-9, 2 एच०पी० डी०सी० सरफेस-7, 2 एच०पी० डी०सी० सबमर्सिवल-13, 3 एच०पी० डी०सी० सबमर्सिवल-95, 3 एच०पी० ए०सी० सबमर्सिवल-100, 5 एच०पी० ए०सी० सबमर्सिवल-115, 7.5 एच०पी० ए०सी० सबमर्सिवल-20, 10 एच०पी० ए०सी० सबमर्सिवल-20, कुल 379 सोलर पम्प स्थापित किये जाने हेतु बुकिंग दिनांक 17.01.2023 को समय 12 बजे से प्रारम्भ होकर लक्ष्य की सीमा तक ही बुकिंग की जा सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *