ईद-उल-अजहा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम, डेढ़ सौ से अधिक मस्जिदों में अदा होगी नमाज, सोशल मीडिया पर निगाह
1 min readखुले में कुर्बानी प्रतिबंधित, सोशल मीडिया पर निगाह
अयोध्या। ईद -उल – अजहा का पर्व सोमवार को जिले भर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मनाया जाएगा। तीन दिनों तक चलने वाले कुर्बानी के त्यौहार के दूसरे दिन बड़े मंगल को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था और सतर्कता और बढ़ा दी गई है। जिले भर की डेढ़ सौ से अधिक मस्जिदों में बकरीद की नमाज अदा की जाएगी। इसके लिए सभी सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। सभी को क्षेत्रों में निरन्तर भ्रमण के निर्देश दिए गए हैं।
ईद उल अजहा के बीच बड़ा मंगल भी पड़ रहा है इसलिए विशेष एलर्ट रखा गया है। नगर की ईदगाह में प्रातः साढ़े सात बजे और टाटशाह में नौ बजे ईद की नमाज अदा होगी। इसके अलावा नगर की अन्य मस्जिदों में प्रातः नौ बजे से साढ़े दस बजे तक अलग अलग समय पर नमाज अदा की जाएगी। ईदगाह में नमाज को लेकर कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं वहीं सड़क पर नमाज न हो इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा पहले ही मस्जिदों के इमामों को सूचित कर दिया गया है।
वहीं शिया जामा मस्जिद इमामबाड़ा में दस बजे और चौक मस्जिद में साढ़े दस बजे नमाज अदा होगी। गुलाबबाड़ी स्थित शाही मस्जिद में नौ बजे ईद उल अजहा की नमाज अदा की जाएगी। इसके अलावा सोहावल, रुदौली समेत जिले भर में ईद उल अजहा की नमाज को लेकर व्यापक तैयारी की गई है। शासन की गाइड लाइन के अनुसार खुले में कुर्बानी और सोशल मीडिया पर पोस्ट की भी पाबंदी लागू की गई है।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर मधुबन सिंह का कहना है कि धर्म स्थलों पर नमाज को शांति के साथ संपन्न करने के लिए पुलिस विकेट लगाई गई है साथ ही कुर्बानी की निगरानी के लिए संबंधित क्षेत्र की चौकी और थाना कोतवाली पुलिस को जिम्मा दिया गया है तथा निगरानी दस्ता गठित किया गया है।
पर्व को शांतिपूर्वक संपन्न करने के लिए दो कंपनी पीएसी की भी तैनाती की जा रही है। उन्होंने बताया कि पर्व के दौरान असामाजिक तत्व कोई गलत हरकत न करने पाए, इसके लिए खुफिया एजेंसियों से निगरानी कराई जा रही है तथा गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। शांति समितियां की बैठक के माध्यम से पहले ही स्पष्ट कर दिया गया है कि शासन प्रशासन के दिशा निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन हो। खुले में कुर्बानी नहीं होने दी जाएगी।