Khabar times Today

Welcome to Khabar times today

बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत न्याय पंचायत स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन

1 min read
Spread the love

अयोध्या। शिक्षा क्षेत्र रूदौली के बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों की न्याय पंचायत स्तरीय बाल क्रीड़ा रैली का आयोजन न्याय पंचायत
सीवन के कंपोजिट स्कूल जखौली में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम प्रधान प्रतिनिधि माताफेर द्वारा फीता काटकर किया गया।इस अवसर पर अपने संबोधन में ब्लॉक मंत्री अशोक वर्मा ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों के शारीरिक,मानसिक विकास के साथ साथ ग्रामीण अंचलों की प्रतिभाएं आगे बढ़ती हैं।ज़रूरत है उन्हें पहचानकर उन्हें निखारने की ताकि गांव के यह बच्चे आगे बढ़ सकें और गांव व क्षेत्र का नाम रोशन कर सकें।रैली में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में बच्चों ने बहुत ही उमंग, उत्साह पूर्वक भाग लिया।प्राथमिक स्तर की कबड्डी बालक वर्ग में गेरोंडा को प्रथम और खुर्दहा को द्वितीय स्थान मिला।प्राथमिक स्तर की कबड्डी बालिका वर्ग में गेरोंडा प्रथम और जखौली को द्वितीय स्थान मिला।उच्च प्राथमिक स्तर की कबड्डी बालक वर्ग में कांटे की टक्कर में जखौली प्रथम और जुनेदपुर को द्वितीय स्थान मिला। उच्च प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग कबड्डी और खोखो दोनों खेल प्रतियोगिता में जखौली और जुनेदपुर क्रमशः प्रथम और द्वितीय स्थान पर रहा।प्राथमिक स्तर की दौड़ बालक वर्ग में मो0 मुस्लिम जरायलकला प्रथम,मो0 इमरान खुर्दहा द्वितीय,अमन धमौरा तृतीय स्थान पर रहे।बालिका वर्ग दौड़ में गुड़िया गेरोंडा प्रथम,दीपिका और पूजा बहोरिकपुर क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहीं।उच्च प्राथमिक स्तर की दौड़ प्रतियोगिता में सचिन जखौली प्रथम,मोहित जखौली द्वितीय,शिवकुमार जुनेदपुर तृतीय स्थान पर रहे।लंबी कूद में गुड़िया और काजल ने बाजी मारी।सभी प्रतियोगिताओं में कंपोजिट स्कूल जखौली का दबदबा रहा।रैली की सफलता में रामलाल मिश्रा, विजय सिंह, प्रदीप सिंह,उदय प्रताप सिंह,इंद्रभान वर्मा,मो0 इदरीस,खुर्शेद आलम,शादाब आलम,ज़िला जीत वर्मा,प्रदीप मौर्य,दुर्गेश कुमार,रमेश तिवारी,अमिता देवी,डॉ0 सुरेश मौर्य,अमित तिवारी,निर्मल जी,लक्ष्मी देवी,मलिक मिस्कात अहमद,अनिता जायसवाल,राधेश्याम आदि गुरु जनों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।विजयी बच्चों को पुरस्कृत किया गया।अंत मे संयोजक शिक्षक संकुल उज़ेर अहमद ने विजयी बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए सभी का रैली के सफल आयोजन के लिये आभार व्यक्त किया और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *