Khabar times Today

Welcome to Khabar times today

वाहन चोर गिरोह के चार अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

1 min read
Spread the love

अयोध्या।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी रूदौली डाक्टर राजेश तिवारी के कुशल पर्यवेक्षण में रूदौली कोतवाल शशिकान्त यादव के निर्देशन में क्षेत्र अपराध नियंत्रण व अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान उपनिरीक्षक इशहाक खान,उपनिरीक्षक रवीश कुमार यादव ने का,जितेंद्र कुमार,का,नीलेश कुमार व का,नितेश कुमार कि टीम के साथ वृहस्पतिवार की सुबह रूदौली कोतवाली क्षेत्र के ग्राम टांडा खुलासा मोड़ के पास से रूदौली कोतवाली में वाहन चोर गिरोह के आरोप में पंजीकृत मुकदमा के अभियुक्त मोहम्मद सुहैल उर्फ कल्लू पुत्र मोहम्मद दिलगीर ,मोहम्मदअजहर उर्फअजय पुत्र अजमत उल्ला व जैद आलम पुत्र मोहम्मद नसीर तीनों अभियुक्त मोहल्ला सोफियाना पूर्वी कस्बा व थाना रूदौली और मोहम्मद कदीर पुत्र मजीद निवासी 127 सी बेगमगंज कोतवाली नगर जिला बाराबंकी को एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर व दो अदद कारतूस 315 के व एक डीसीएम वाहन सं0 यूपी 42 एटी 9952 (बगैर पीछे का डाला व दोनो तरफ की बाडी चादर के ) व कटी हुई बाडी चादरों के 10 अदद टुकड़े व एक अदद पिछला डाला के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पाई।गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों पर आर्म्स एक्ट का मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है।इस सम्बमध मे उपनिरीक्षक इशहाक खान ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्तों का एक संगठित गिरोह है इन अभियुक्तों के गिरोह द्दारा नेशनल हाईवे पर व अन्य जगहो पर खङे वाहनो की रेकी कर उनकों चुराकर उनको कबाङी की दुकान पर कटवा कर बेचने व चोरी किए वाहन का रंग-रुप व नम्बर प्लेट बदलने का जघन्य अपराधिक कार्य करने वाले चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

मोहम्मद आलम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *