प्रेम प्रसंग बना विकास यादव की मौत की वजह
1 min readअयोध्या-प्रेम प्रसंग बना विकास यादव की मौत की वजह बन गई.पिछली 7 और 8 जून की रात थाना पूराकलंदर अन्तर्गत ग्राम माफीदार का पुरवा मजरे अंजना में विकास की हत्या हुई थी।थाना पूराकलंदर पुलिस ने किया बीती रात हत्या के दो आरोपियों बब्लू निषाद और रामजीत निषाद को को मसौधा बाजार से गिरफ्तार कर लिया जबकि इनका एक साथी लल्लन निषाद फरार हो गया।मामले का खुलासा करते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडे ने कहा कि मृतक विकास अपने घर से शादी में जने की बात कहकर घर से निकला था।पर वह किसी शादी में न जाकर अपनी प्रेमिका से मिलने उसके गांव गया था।जहाँ आरोपियों ने उसको प्रेमिका से मिलते हुये देख लिया।और दौड़ाकर उसे पीटना शुरु कर दिया और उसे मरणासन्न स्थिति में गन्ने के खेत में छिपाकर भाग निकले थे।आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि पहले भी विकास को गांव में न आने के लिये कहा गया था पर वह नहीं माना और उस दिन फिर से गाऔव आकर वह गांव की बेटी से छुपकर मिल रहा था जिस पर हम आपे से बाहर हो गये और उसे पीट कर मार दिया।
मोहम्मद आलम