ग्राम सभा की जमीन पर अवैध खनन कर किया जा रहा कब्जा
1 min readरूदौली(अयोध्या)।रुदौली तहसील क्षेत्र में सक्रिय भूमाफियाओं द्दारा एक गांव में ग्राम सभा की जमीन पर अबैध कब्जा करने लगातार प्रयास किया जा रहा है।ऐसा ही एक मामला रुदौली तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत गेरौंढा में देखने को मिला जहां लेखपाल व गांव निवासी पूर्व प्रधान सुनील कुमार पुत्र श्रीराम व जमाल अहमद पुत्र पुत्र मसीउद्दीन उर्फ छोटू के द्दारा अवैध रूप से ग्राम सभा की जमीन पर जेसीबी व ट्रेक्टर ट्राली आदि से अवैध खनन करके कब्जा किया जा रहा है। उक्त लोगों द्दारा अवैध खनन कर ग्राम सभा की जमीन पर किए जा रहे अवैध कब्जे की शिकायत वर्तमान ग्राम प्रधान द्दारा जब हल्का लेखपाल को मौके की स्थिति से अवगत कराया गया तो लेखपाल द्दारा कहा गया कि अगर कब्जा किया जा रहा है तो करने दो हम कुछ नहीं कर सकते हैं।जब ग्राम प्रधान गेरौंढा दिनेश कुमार को हल्का लेखपाल द्दारा इस तरह का जवाब दिया गया तब ग्राम प्रधान दिनेश कुमार ने आहत होकर ग्राम सभा की जमीन पर अवैध रूप से किए जा रहे कब्जे को रोकने के उपजिलाधिकारी रुदौली से मिलकर ग्राम सभा की जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने हेतु एक शिकायती पत्र दिया है। एसडीएम रूदौली स्वप्लिन यादव ने ग्राम प्रधान द्दारा दिए गए शिकायती पत्र का संज्ञान लेते हुए तत्काल एसएचओ पटरंगा को जांच कर कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है।