Khabar times Today

Welcome to Khabar times today

खाद गड्ढा की भूमि पर अवैध वृक्षारोपण कार्य को रोके जाने की शिकायत समाधान दिवस में

1 min read
Spread the love

अयोध्या।रुदौली तहसील क्षेत्र के एक गांव में खाद गड्ढा की भूमि पर हो रहे अवैध कब्जे की शिकायत समाधान दिवस में।रुदौली तहसील क्षेत्र के ग्राम लोधन पुरवा मज़रे व पोस्ट नरौली निवासी कमलेश कुमार यादव पुत्र हौसिला प्रसाद ने तहसील में आयोजित समाधान दिवस में शिकायती पत्र देकर गांव निवासी वेद प्रकाश , ज्ञान प्रकाश पुत्रगण किशन लाल उर्फ बरसाती व उनके पुत्र राम दुलारे पर आरोप लगाया है कि यह लोग मेरे पचास वर्ष पुराने घूर गड्ढा जिसकी भूमि नम्बर 923 /0,107 हेक्टेयर पर है उसी में यह उक्त लोगों द्दारा अपनी लैट्रिन का गंदा पानी गिराते है और मना करने फौजदारी पर आमादा हो जाते हैं।जबकि पानी निकलने के लिए प्रधानमंत्री सड़क के दोनों तरफ पक्की नाली बनी हुई है जिसको वेद प्रकाश, ज्ञान प्रकाश ,बरसाती आदि लोगों ने पाट लिया है। शिकायत कर्ता कमलेश कुमार ने हल्का लेखपाल ओम प्रकाश यादव पर दो तीन दिनों से धमकी देने और इस मामले में उच्चाधिकारियों को भर्मित कर विपक्षियों से मिलकर गलत रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आरोप लगाते हुए बताया कि हल्का लेखपाल धमकी देते हुए कहते हैं कि हम जेसीबी मशीन व पुलिस फोर्स के साथ खाद गड्ढा की जमीन को हटवाकर उसमें वृक्षरोपण करवाकर मुकदमा दर्ज कराकर जेल भेज देने की धमकी देते है। जब कि इससे पूर्व दिसम्बर 2021 में राजस्व निरीक्षक द्दारा इसी खाद गड्ढा की भूमि पर रिपोर्ट भी लगाई जा चुकी है।शिकायत कर्ता ने समाधान दिवस में शिकायती पत्र देकर खाद गड्ढे की जमीन पर जबरन वृक्षारोपण कार्यय को रोके जाने व किसी सक्षम अधिकारी की देखरेख में सुरक्षित कराए जाने की मांग की है।

मोहम्मद आलम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *