गंभीर रूप से घायल युवक की ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान हुई मौत
1 min readअयोध्या। पटरंगा थाने के सरैठा गांव में वर्षों से चली आ रही पुरानी रंजिश को लेकर अपने वर्चस्व को बचाने के लिए बुधवार की शाम को दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे व लोहे की राड चले।इस संघर्ष में लगभग 3 लोग घायल हुए हैं जिसमें एक को गंभीर चोटें आई हैं जिसका इलाज लखनऊ ट्रामा सेंटर में चल रहा था और उसकी हालत नाजुक बताई जा रही थी।घायल युवक की पत्नी ने पटरंगा थाने में एक नामजद सहित दो अज्ञात लोगों के विरुद्ध मारपीट सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था।वहीं पटरंगा पुलिस आरोपियों की तलाश जुट गई थी लेकिन आज दूसरे दिन तक पुलिस खाली हाथ रही अभी तक पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है।
बुधवार की शाम को पटरंगा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सरैठा गांव में पूर्व प्रधान धीर सिंह गांव के पास ही अपनी कार के पास खड़े थे उसी रास्ते से उन्हीं के गांव के निवासी जय सिंह उर्फ मुन्ना सिंह अपने साथी शेर बहादुर निवासी ककरहा के साथ रास्ते से आ रहे थे।उन्होंने जैसे ही देखते ही दोनों लोगों के ऊपर हमलावर हो गए।हमलावर लोहे की रॉड लाठी-डंडे से लैस थे दोनों को पहले ही बार में धूल चटा दिया। जिससे दोनों लहूलुहान होकर गिर गए और उनको पीटना शुरू कर दिया। जब इस घटना की सूचना परिजनों को हुई तो वह आकर दोनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली ले गए जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद जय सिंह उर्फ मुन्ना सिंह पुत्र भगवंत सिंह की हालत गम्भीर देखते हुए डाक्टरों ने उन्हें ट्रामा सेंटर लखनऊ भेज दिया। जहां घायल का इलाज चल रहा था।
लखनऊ के ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान गम्भीर रूप से घायल जयसिंह उर्फ मुन्ना सिंह पुत्र भगवंत सिंह की शुक्रवार को लगभग दस बजे मौत हो गई।उनकी मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया परिजनों का रोरो कर बुरा हाल है समाचार भेजे जाने तक मृतक का शव नहीं पहुंचा था शव के इंतजार काफी संख्या में लोग मौजूद थे।
मृतक की पत्नी कुसुम सिंह की मानें तो दूसरे पक्ष के पूर्व ग्राम प्रधान धीर सिंह पुत्र भैरव बख्श सिंह ने उन्हें रोककर उन पर रॉड से हमला कर दिया था जिससे उनका सिर फट गया थाऔर वें घटनास्थल पर बेहोश होकर गिर गए थे।
जय सिंह उर्फ मुन्ना सिंह की पत्नी कुसुम सिंह ने पटरंगा थाने में गुरुवार को धीर सिंह व उनके दो अन्य साथियों के विरुद्ध जानलेवा हमला करने सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था।
इस घटना के बाबत पटरंगा थाना प्रभारी शिव बालक ने बताया कि घायल की पत्नी कुसुम सिंह की तहरीर पर 3 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है और शीघ्र उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।