अंतर्जनपदीय ट्रक चोर गैंग का पर्दाफाश, छह गिरफ्तार
1 min readअयोध्या। जनपद की कैंट थाना पुलिस, क्राइम ब्रांच व सर्विलांस टीम को चार पहिया वाहन चोरों के अंतर्जनपदीय गैंग का पर्दाफाश करने में सफलता मिली है। पुलिस टीम ने कैंट थाना क्षेत्र के गद्दोपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास से अंतर्जनपदीय गैंग के 6 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इनकी निशानदेही पर चोरी की एक स्विफ्ट डिजायर कार, एक बलेनो कार व एक महिंद्रा एक्सयूवी कार बरामद हुई है। इनके पास से 3 तमंचा कारतूस व तीन लाख 97 हजार रूपये नगद भी बरामद हुए हैं।
एसपी सिटी मधुबन सिंह ने बताया कि कैंट पुलिस व क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थाना क्षेत्र के गद्दोपुर रेलवे क्रासिंग के पास कुछ शातिर चोर चोरी की योजना बना रहे हैं जिसके बाद कैंट पुलिस क्राइम ब्रांच हुआ सर्विलांस की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर 6 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है।जबकि तीन चोर अभी वांछित हैं। यह सभी पकड़े गए चोर अयोध्या बस्ती गोंडा और वाराणसी के रहने वाले हैं। एसपी सिटी मधुबन सिंह ने बताया कि यह सभी चोर पहले रेकी करते थे उसके बाद कार व ट्रक की चोरी करते थे और रूट बदलकर अन्य जनपदो में ले जाकर बेच देते थे। इन सभी का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में 38 वर्षीय अमरेश बहादुर वर्मा उर्फ पप्पू वर्मा पुत्र रामसागर वर्मा निवासी ढेलहूपुर रघुनाथपुर थाना परशुरामपुर जनपद बस्ती , 40 वर्षीय नदीम अहमद पुत्र जफरूल्लाह निवासी भदोखर थाना पूराकलन्दर अयोध्या, 32 वर्षीय साजिद सिद्दीकी पुत्र राजिक अली सिद्दीकी निवासी फातिमा स्कूल कर्बला थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा, 25 वर्षीय किशन साहू उर्फ छोटू पुत्र श्याम किशोर साहू निवासी कटरौली थाना रौनाही जनपद अयोध्या, 38 वर्षीय माधव गिरी उर्फ पिन्टू पुत्र निरंजन गिरी निवासी पाण्डेयपुर नई बस्ती थाना जैदपुरा जनपद वाराणसी व 28 वर्षीय मनोज कुमार पासवान उर्फ शेरू पुत्र कांग्रेसी चौधरी निवासी चौकाघाट पानी की टंकी के पास थाना जैदपुर जनपद वाराणसी का निवासी है।
अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम कैंट थानाध्यक्ष रतन शर्मा, सर्विलांस प्रभारी निरीक्षक अभिमन्यु शुक्ला स्टवाट टीम प्रभारी निरीक्षक अरशद खान, उ0नि0 अरविन्द पटेल, उ0नि0 संजय यादव, हे0का0 अजय सिंह व सिपाही प्रियेश सिंह, मुकेश यादव, विनय राय, अजीत गुप्ता, अंकित राय, शिवम सिंह, सौरभ सिंह, सुनील यादव, ओम प्रकाश सिंह, उत्सव सिंह, विशाल सरोज, अभय सिंह, राहुल पाल शामिल थे।
मोहम्मद आलम