रुदौली पुलिस को मिली बड़ी सफलता
1 min readरूदौली(अयोध्या) रुदौली कोतवाली पुलिस टीम ने अंतर्जनपदीय घुमंतू चोरों के गिरोह को भारी मात्रा में चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा द्दारा अपराध नियंत्रण एंव अपराधियों के विरुद्ध चलाए जारहे अभियान में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी रूदौली संदीप कुमार सिंह के कुशल पर्वेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रूदौली शशिकांत यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम व निरीक्षक मोहम्मद अरशद (स्वाट टीम) उपनिरीक्षक अमरेश तिर्पाठी, प्रभारी सर्विलांस, उपनिरीक्षक के साथ मंगलवार की सुबह अपराधियों की धरपकड़ के लिए परी माता मंदिर खैरनपुर के पास सघन चेकिंग अभियान चला रहे थे। तभी मुखबिर खास द्दारा सूचना मिली की अयोध्या – लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर भेलसर ओवर ब्रिज के पास लखनऊ जाने वाले मार्ग पर दो पुरुष और चार महिलाएं खड़े हुए जिनके पास चोरी के काफी मोबाइल व लैपटाप हैं जो कहीं जाने के लिए वाहन का इंतज़ार कर रहे हैं।मुखबिर द्दारा सूचना मिलते ही वरिष्ठ उपनिरीक्षक लल्लन सिंह राठौर अपने हमराह उपनिरीक्षक रवीश कुमार यादव,उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार यादव,उपनिरीक्षक रामराज चौधरी,का,राजेश यादव,कस,पिंटू यादव ,हेमंत यादव,महिला का,श्वेता यादव,मक,सरिता गुप्त आदि पुलिस टीम के साथ तत्काल भेलसर चौराहा के राष्ट्रीय राजमार्ग पर ओवर ब्रिज के लखनऊ जाने वाले मार्ग के पश्चिमी छोर के किनारे ढलान से चंद कदम की दूरी पर घेर कर सभी को पकड़ लिया और सभी को रूदौली कोतवाली ले आए।पकड़े गए लोगों से सख्ती के साथ नाम पता पूछने पर सरवानन पुत्र भास्करन निवासी मकान नम्बर 81 गली नम्बर 7 नवलपट्टू रोड थाना थिरुवरूम्बर जनपद स्ट्रिची(तमिलनाडु),कुमार पुत्र रमैय्या नायडू निवासी ग्राम वाकी पाड़ा पोस्ट करंजी खुर्द तलूक थाना नवापुर जनपद नंदूरवार(महाराष्ट्र),मरियामा पत्नी मारिमातू नायडू निवासी ग्राम वाकीपाड़ा पोस्ट करंजीखुर्द तालुक थाना नवापुर जनपद नन्दूरवार (महाराष्ट्र),नन्दनी पत्नी काली पुत्री राजू उर्फ तराना नायडू,आलमेल पत्नी तराना उर्फ राजू ,उलगम्मा पत्नी स्व,परमशिवा निवासी ग्राम वाकीपाड़ा पोस्ट करंजीखुर्द तलूक थाना नवापुर जनपद नन्दूरवार (महाराष्ट्र) की जामा तलाशी लेने पर उनके पास से 68 हज़ार रुपये नगद,4 अदद लैपटाप,46 अदद मोबाइल और सफेद धातु व पीली धातु के जेवरात व नए कपड़े हुए। उक्त घटना का खुलासा करते हुए क्षेत्राधिकारी रुदौली संदीप कुमार सिंह ने बताया कि यह अंतर्जनपदीय गिरोह के लोग जिनमे पुरुष व महिलाएं भी शामिल हैं यह एक बहुत ही शातिर अंतर्जनपदीय गिरोह है जिनके द्दारा रेलवे स्टेशन,बस स्टैंड व बस स्टेशन,मंदिर ,मेलों और बारात घरों में दिन रात रेकी करके दुकानों और मकानों को चिन्हित कर लेते हैं।औऱ रात के समय मे दुकानों में सेंध लगाकर चोरी करते हैं।यह गिरोह के लोग भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर जाकर वहां के लोगों से साथ मेल जोल बढ़ाकर उनके खाने पीने के सामान में नशीला पदार्थ मिलाकर खिला देते हैं उन लोगों के बेहोश हो जाने पर उनका सारा सामान मोबाइल, रुपया ,जेवर,कपड़े,व कीमती सामानों की चोरी कर लेते हैं उसके बाद कीमती सामानों को निकालकर शेष समान नदी नाला या अन्य सुनसान जगह पर फेंक देते हैं।क्षेत्राधिकारी ने बताया कि यह अंतर्जनपदीय गिरोह के चोर रोड के किनारे पार्किंग व अन्य जगहों पर खड़ी गाड़ियों का शीशा या गेट खुला होने पर कार आदि वाहनों से समान चुरा कर गिरोह के अन्य पुरुष व महिलाओं को दे देते हैं जो चोरी के सामान को लेकर निकल लेते हैं ताकि उनपर कोई शक न कर सके जब पूछताछ की नौबत आती है तब बाहर से दर्शन करने आने की बात करते हैं।क्षेत्राधिकारी ने बताया कि पकड़े गए 6 अभियुक्तों में दो पुरुष व चार महिलाएं शामिल हैं जिनके पास से 4 अदद लैपटाप जो एक अदद रूदौली एक अदद कोतवालीउक्त सभी अभियुक्तों पर रूदौली कोतवाली नगर गोंडा, दो का सत्यापन किया जा रहा है,42 अदद मोबाइल,68 हज़ार रुपये नगद रुदौली व थाना कैंट अयोध्या, जेवर पीली धातु एक अदद मंगलसूत्र एक अदद,मटर माला एक अदद लाकेट चार अदद दाना, नाक की कील दो अदद, कान के टप्स तीन जोड़ी,अंगूठी दो अदद, जेवर सफेद धातु सात जोड़ी,पायल तीन अदद, एक अदद गले की जंजीर ,एक अदद राखी,मटर माला एक अदद, अगूंठी तीन अदद, पन्द्रह अदद बिछिया,व सौ ग्राम डाईजीपाम पाउडर सहित अन्य सामान बरामद हुआ है जिनके ऊपर रूदौली कोतवाली सहित अयोध्या जिले के अन्य थानो सहित गोंडा जिले में कई आपराधिक मामले दर्ज है।
मोहम्मद आलम