राम की पैड़ी पर निशुल्क मंडलीय होम्योपैथिक चिकित्सा मेला का महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने किया उद्घाटन
1 min readअयोध्या।राम की पैड़ी पर निशुल्क मंडलीय होम्योपैथिक चिकित्सा मेला का आयोजन अयोध्या मंडल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ संगीता भाटिया ने किया । इस मेले में रोगियों के उपचार हेतु निशुल्क औषधि वितरण के साथ ही रक्तचाप और शुगर की जांच भी की गई और 468 लोग पंजीकृत हुए रोगियों का उपचार किया गया। निशुल्क मंडलीय चिकित्सा मेला में चिकित्सा अधिकारियों डॉ गरिमा कुशवाहा, डॉ विपिन पाण्डेय, डॉ पंकज सिंह और डॉ आशुतोष राय ने अपनी सेवाएं दी। स्थानीय राजकीय डॉ बृज किशोर होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के इन्टर्नस की टीम भी सहयोग कर रही थी। मेला में होम्योपैथिक औषधियों के साथ ही बायोकेमिक दवाएं और और कई तरह के मलहम का निशुल्क वितरण किया जा रहा था। मेला में अयोध्या के गृहस्थ साधु -संतों के अलावा बड़ी संख्या में धार्मिक तीर्थ यात्री औषधि ले रहे थे। मेला की आयोजक डॉ संगीता भाटिया ने बताया कि इस तरह का आयोजन आयुष विभाग के निर्देश के क्रम में पूरे प्रदेश में किया जा रहा है। अयोध्या मंडल के सभी जिलों में यह आयोजन प्रस्तावित है। आज के कार्यक्रम में मंडल के सभी जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारियों की उपस्थिति रही।
मोहम्मद आलम