दो समुदायों में हुए झगड़े को लेकर पुलिस दोनों पक्षों के 6लोगों का किया शांति भंग में चालान
1 min readरूदौली(अयोध्या)।पटरंगा थाना क्षेत्र के ग्राम मटौली का पुरवा गांव में बीती रात को बच्चों को लेकर दो समुदायों के हुई कहा सुनी को लेकर हुए लड़ाई झगड़ा हो गया। दोनो समुदाय के बीच हुए झगड़े की इस सूचना ग्रामीणों ने तत्काल पटरंगा पुलिस को दी। मामला दो समुदायों बीच होने की सूचना मिलते ही पटरंगा थाना की हाइवे चौकी प्रभारी मिथिलेश कुमार सिंह तत्काल अपने हमराहियों कां, कमलेश यादव,रामकुमार यादव, अजय पांडये के साथ मटौली का पुरवा गांव पहुंचकर एक पक्ष के राकेश यादव पुत्र रामहर्ष यादव,राधेश्याम यादव पुत्र गया बक्श यादव,उमेश यादव पुत्र राकेश यादव निवासी गण मटौली का पुरवा पटरंगा, तथा दूसरे पक्ष के सुहेल उर्फ मुन्ना पुत्र मुसीबत अली,मुनीर अहमद पुत्र मुसीबत अली,फिरोज आलम पुत्र अब्दुल कलाम निवासी गण मटौली का पुरवा को गिरफ्तार कर धारा 151/107/116 के तहत कार्यवाही की गई है और गांव में शांति व्यवस्था कायम है।
मोहम्मद अलंम