पूर्व आईपीएस व राज्यमंत्री ने नव दम्पति को दिया आशीर्वाद
1 min readकस्वा गुरसहायगंज।शनिवार को पूर्व आईपीएस एवं राज्यमंत्री ने नसीम खान के आवास गांधीनगर पर नव दंपति को आशीर्वाद एवं शुभकामनाऐ दी। इस कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे समीम खा ने समाज कल्याण मंत्री का सैकड़ों संभ्रांत नागरिकों को माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस कार्यक्रम के समय मौजूद रहे लोग ज्ञानेंद्र सिंह उर्फ छोटे, वीर सिंह भदोरिया, याद मोहम्मद मझपुरवा, पूर्व प्रधान वकील अहमद प्रधानाचार्य हाजी मसरूर अहमद, ने अलग वार्ता कर भविष्य में सहयोग के आदान-प्रदान की बात पर बल दिया। वहीं शनिवार की रात्रि लगभग 8:00 बजे समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने गांधीनगर स्थित निवासी समीम खान नसीम खान के आवास पर समीम के बेटे सादमान खा व उनकी पत्नी गजाला को आशीर्वाद दिया। इसके पश्चात उनके परिजनों से मिलकर कुशल क्षेम कर भविष्य में उन्हें हर
संभव सहयोग के लिए भरोशा दिलाया। इससे पूर्व समाज कल्याण मंत्री का राधेश्याम शेजवार व पप्पू,मौलाना आफताफ, मोहम्मद शकीलअहमद ,वाकर खा, सलमान खान, रिजवान खान, राजू जफर खान ,शाहबाज अरबाज खान, याद मोहम्मद, आदि ने राज्यमंत्री का फूल मालाएं पहनाकर भव्य स्वागत किया। इस दौरान कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह, एस एसआई तौकीर अहमद व अन्य पुलिस बल के अलावा कई जनप्रतिनिधि नगर क्षेत्र के सामान्य नागरिक उपस्थित रहे इससे पूर्व कुछ संभ्रांत नागरिकों से राज्य मंत्री ने अलग-अलग वार्ता कर कई बिंदुओं पर चर्चा की।