मरीज के परिजनों से पैसा लेने का वीडियो वायरल
1 min readअयोध्या-अयोध्या मे जिला अस्पताल के दलालों के आगे डिप्टी सीएम का आदेश ठेंगे पर नज़र आ रहा है। जिला अस्पताल मे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की सख्ती के बाद तीमारदारों से अपील कर जागरूक करने वाला ओपीडी के बाहर लगाए गए पोस्टर भी छलावा नज़र आ रहे है।ताजा मामला आज का है जब बस्ती जिले से अपने पत्नी का इलाज कराने आए पीड़ित ने पत्नी का अल्ट्रासाउंड कराने के लिए महिला चिकित्सालय गए लेकिन महिला चिकित्सालय में अल्ट्रासाउंड मशीन बंद होने के कारण अल्ट्रासाउंड नहीं हो पाया। वहीं मौजूद दलाल पीड़ित परिवार के लोगों से अल्ट्रासाउंड कराने के एवज में पैसे की मांग की। पीड़ित ने बताया कि हम बस्ती जिले से आए है और वापस लौटने के बजाय अल्ट्रासाउंड आज ही हो जाये तो अच्छा है।पीड़ित ने कहा कि जिला अस्पताल में तो सारे इलाज निशुल्क होते हैं। लेकिन दलाल ने बिना पैसे अल्ट्रासाउंड करने से मना कर दिया जरूरी होने के कारण पीड़ित में पैसे देकर अल्ट्रासाउंड कराया और पैसे देते वक्त अपने मोबाइल से सारी घटना को रिकॉर्ड कर लिया। इस घटना को लेकर जिला पुरुष चिकित्सालय के सीएमएस डॉ सीबीएन त्रिपाठी ने बताया कि इस प्रकरण को लेकर जांच टीम गठित की जा रही है। बिहारी या घटना सत्य पाई जाएगी तो संबंधित कर्मचारी के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मोहम्मद आलम