रामचंद्र विश्वकर्मा द्वारा देहदान करने पर विश्वकर्मा ब्रिगेड ने किया सम्मान
1 min readरूदौली(अयोध्या) रामचंद्र विश्वकर्मा निवासी दरियाबाद ने माननीय प्रधानमंत्री व माननीय मुख्यमंत्री से प्रभावित होकर बीते दिन किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ में जाकर देहदान प्रक्रिया पूर्ण की।यह जानकारी विश्वकर्मा ब्रिगेड के जिला प्रभारी पवन विश्वकर्मा और जिला अध्यक्ष रंजीत विश्वकर्मा को जैसे ही मिली कि रामचंद्र विश्वकर्मा किसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रुदौली आए हुए हैं।तभी रामचंद्र विश्कर्मा को सम्मानित करने पर विचार बना और फोन द्वारा तत्काल कार्यकर्ताओं को अवगत कराया गया। कार्यकर्ताओं के पहुंचते ही विश्वकर्मा ब्रिगेड के कैंप कार्यालय खैरनपुर पर उनका भव्य स्वागत व सम्मान किया गया। सम्मान उपरांत रामचंद्र विश्कर्मा ने कहा कि मेरे मृत्यु के बाद यह मेरा शरीर मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई कर रहे उन बहुत से छात्रों के काम आएगा जो कई बीमारियों पर शोध कर रहे हैं यह मेरे लिए सौभाग्य की बात होगी की मेरा शरीर मरणोपरांत भी किसी के काम आए। इस मौके पर विश्वकर्मा ब्रिगेड के जिला प्रभारी पवन विश्वकर्मा, जिला अध्यक्ष रंजीत विश्वकर्मा, जिला संरक्षक राममिलन विश्वकर्मा, जिला महामंत्री अशोक विश्वकर्मा ,जिला सचिव सुनील विश्वकर्मा, जिला मीडिया प्रभारी प्रमोद विश्वकर्मा, जिला उपाध्यक्ष योगेंद्र विश्वकर्मा, अमानीगंज अध्यक्ष विनोद विश्वकर्मा,मनोज विश्वकर्मा, उपसचिव संजय विश्वकर्मा ,रुदौली नगर अध्यक्ष रवि विश्वकर्मा, संरक्षक शीतला प्रसाद विश्वकर्मा,अमर सिंह ,अमित सोनू यादव व अनिल यादव सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
शिव शंकर वर्मा