Khabar times Today

Welcome to Khabar times today

किसानों की पंचायत तहसील प्रांगण में सम्पन्न

1 min read
Spread the love

किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर उप जिलाधिकारी को 11 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा

रूदौली(अयोध्या)।रुदौली तहसील प्रांगण में  भाकियू की मासिक पंचायत जिला उपाध्यक्ष शंकरपाल पांडेय, जिला मीडिया प्रभारी नितेश सिंह, जिला सचिव भोला सिंह टाइगर व रविशंकर पांडेय की अगुवाई में आयोजित की गई।जिसमें किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर उप जिलाधिकारी रूदौली स्वप्निल यादव को 11 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। भाकियू जिला उपाध्यक्ष शंकरपाल पांडेय ने उप जिलाधिकारी रूदौली स्वप्निल यादव को दिए गए ज्ञापन के माध्यम से क्षेत्र के किसानों की ज्वलन्त समस्याओं को लेकर दिया है।जिसमें रूदौली क्षेत्र की  विभिन्न सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाए जिससे आए दिन हो रही दुर्घटनाओं से बचा जा सके,छुट्टा जानवरों को तत्काल पकड़कर गौशालाओं ने भिजवाया जाए जिससे किसानों की फसलें बच सकें।सरकार द्दारा किसानों के टैक्टर पर मजदूर किसानों के आवागमन पर लगी रोक हटाई जाए क्योंकि ट्रैक्टर ट्राली के बगैर किसानों का काम बाधित हो जाएगा। विकास खण्ड मवई के ग्राम सभा नेवरा में सफाई कर्मी होने के बावजूद भी दो वर्षों से गांव में सफाई नहीं हुई है कूड़ादान में कूड़ा भरा हुआ है जिससे गांव में प्रदूषण फैल रहा है।किसानों की फसलों के अवशेष जलाने पर रोक लगी जो गलत है लगी रोक तत्काल प्रभाव से हटाई जाए।क्षेत्र के सभी कोटेदारों द्दारा घटतौली की जा रही है निर्धारित रेट से ज्यादा पैसा लिया जा रहा है और कोटेदारों के घर के लोगों का ही कई कार्ड बनवाया गया है जिसकी जांचकर गरीब पात्र व्यक्तियों का कार्ड बनवाया जाए।मनरेगा मजदूरों को जिसका कार्ड बना हुआ है उनको काम के लिए नहीं बुलाया जाता है सिर्फ अपने चहेते लोगों को ही काम के लिए बुलाया जाता है और उन्ही के खातों में धन भेजकर धन उगाही की जाती है। ग्राम पंचायत नेवरा परगना बसौढी में गाटा संख्या 795 में चकमार्ग से अवैध कब्जा हटवाकर चकमार्ग पूरा कराया जाए। ग्राम दुल्लापुर मज़रे अमराई गांव निवासी राजकुमारी पत्नी सत्यनारायन से लेखपाल रोशन लाल के सहायक द्दारा पट्टे के नामपर पैंतीस हज़ार रुपये लिया गया है जिसका न तो अभी पैसा वापस किया गया है और न ही  अभी तक राजकुमारी को जमीन पट्टा दिया गया है। अगर  राजकुमारी को पैसा वापस नहीं किया गया तो वह धरने पर बैठेंगी। गिरधारी लाल पुत्र रामदास का नाम परिवार रजिस्टर में मकान संख 170 पर दर्ज था जो परिवार रजिस्टर की नकल   दिनांक तीन फरवरी 22 को ग्राम विकास अधिकारी द्दारा दिया गया उसमें प्रार्थी के भाई गिरधारी लाल पुत्र रामदास के स्थान पर गिरधारी पुत्र रामदत्त दर्ज करा लिया है जो फर्जी एंव निराधार है। गिरधारी प्रार्थी के सगे भाई हैं और पिता का नाम रामदास है और रामदत्त की जगह पर रामदास करवाए जाने की मांग करते हुए उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। उक्त अवसर पर जिला उपाध्यक्ष शंकरपाल पांडेय, जिला मीडिया प्रभारी नितेश सिंह, तहसील अध्यक्ष रविशंकर पांडेय, ब्लाक अध्यक्ष रूदौली रामूचन्द्र विश्कर्मा, जिला सचिव भोला सिंह टाइगर, ब्लॉक अध्यक्ष मवई राजकुमार यादव व किसान  नेताओं व महिलाओं सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

शिव शंकर वर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *