परिषदीय स्कूल में बच्चों से लगवाई जा रही झाड़ू व कुर्सी साफ करते हुए वीडियो हो रहा वायरल
1 min readसुबह विद्यालय में नौनिहालों के हाथ मे किताबो की जगह लगवाई जारही झाड़ू व कराई जा रही कुर्सी की साफ
अयोध्या।परिषदीय विद्दालयों में लाख कोशिशों के बावजूद व्यवस्थाएं सुधरने का नाम नहीं ले रही हैं। जबकि शासन स्तर से इन स्कूलों में व्यवस्थाएं सुधारने के नाम पर पानी की तरह पैसा बहाया जा रहा है, लेकिन स्थिति जस की तस है। कभी स्कूलों में बच्चाें से शौचालय साफ करवाया जाता है तो कभी झाड़ू लगवाई जाता है कभी कुर्सी मेज की सफाई करवाई जाती है तो कभी शिक्षिकाएं मोबाइल में व्यस्त रहती हैं।इसी तरह एक ताजा मामला शिक्षा क्षेत्र रूदौली के प्राथमिक विद्यालय सल्लाहपुर (कैथी)में देखने को मिला जहां विद्यालय परिसर में छोटा बच्चा झाड़ू लगा रहा है एक बच्चा से कुर्सी की सफाई कराई जा रही है इन दोनों बच्चों का वीडियो शोसल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिससे हड़कम्प मचा हुआ है।और सम्बंधित विभाग के आला अधिकारी मौन साधे हुए हैं। झाड़ू लगाते हुए बच्चों का वीडियो वायरल होने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। वहीं सूत्रों का कहना कि विद्यालय स्टाफ अपनी मनमानी करता है और प्रत्येक दिन बच्चों से ही झाड़ू लगवाता है और कुर्सी आदि की सफाई कराता है। प्राथमिक विद्यालयों की स्थिति सुधारने के लिए प्रदेश सरकार छात्रों को ड्रेस बैग और पुस्तक निशुल्क दे रही है। मगर शिक्षक छात्रों को पुस्तक की जगह सफाई कराने को झाडू़ थमा देते हैं। शिकायत पर अधिकारी लीपापोती करने में माहिर है। इसी कारण परिषदीय स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार नहीं आ पा रहा है।
मोहम्मद आलम