Khabar times Today

Welcome to Khabar times today

किसान यूनियन ने समाधान दिवस में दिया15 सूत्रीय मांग पत्र

1 min read
Spread the love

शीघ्र ही समाधान न होने पर 27 को धरना देने की दी चेतावनी

अयोध्या। भारतीय किसान यूनियन के नेताओं ने रूदौली तहसील में आयोजित समाधान दिवस में किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर 15 सूत्रीय मांग पत्र दिया है। जिसमें किसान नेताओं ने 15 तारीख को उप जिलाधिकारी को दिये गए 15 सूत्रीय मांग पत्र में किसानों की विभिन्न समस्याओं में मुख्य रुप से क्षेत्र के ग्राम पंचायत हयातनगर की निवासी रामादेवी के बटवारा आदेश का अनुपालन शुजागंज चौकी इंचार्ज द्दारा न कराए जाने हेतु।सैदपुर चौकी इंचार्ज विनय कुमार द्दारा विपक्षी से धन लेकर 9मार्च 21को प्रार्थनी नीलम के पति शिवगोविंद को मारने पीटने और घर पर अवैध कब्जा करवाने के सम्बन्ध था जिसमें इनके द्दारा कोई कार्यवाही नहीं कि गई है,।राजकुमारी पत्नी सत्यनारायन निवासी दुल्लापुर मजरे अमराई गांव से लेखपाल के सहायक ब्रिज किशोर द्दारा लिए जाने।विकास खण्ड मवई के ग्राम नेवरा में सचिव द्दारा परिवार रजिस्टर नकल में परिवार के सदस्यों नाम गलत दर्ज करने और अमराई गांव निवासी पीताम्बर प्रसाद से पट्टा हेतु पचास हज़ार रुपये रोशन लाल लेखपाल के सहायक ब्रिज किशोर द्दारा लेने के सम्बमध था। किसान नेताओ ने कहा कि अगर इन सभी समस्याओं का शीघ्र ही समाधान नही किया गया तो 27 दिसम्बर को भारतीय किसान यूनियन के सैकड़ों किसान रूदौली तहसील में धरने पर बैठने के लिए बाध्य होंगे जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। उक्त अवसर पर जिला उपाध्यक्ष शंकरपाल पांडेय, जिला सचिव भोला सिंह टाईगर, जिला मीडिया प्रभारी नितेश सिंह, तहसील अध्यक्ष शंकर पाल पांडेय, ब्लॉक अध्यक्ष रुदौली रामू विश्वकर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष मवई राजकुमार यादव, शांति मौर्य, मीना, रमाशंकर मिश्रा सहित तमाम किसान पदाधिकारी व किसान मौजूद रहे।

मोहम्मद आलम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *