110 ग्रा0 मारफीन के साथ दो अभियुक्त चढ़े पुलिस के हत्थे
1 min readरूदौली (अयोध्या)।कोतवाली रूदौली पुलिस चेकिंग के दौरान नहर ठोकर पुलिया गुलचप्पा के पास से दो अभियुक्त को एक सौ दस ग्राम मारफीन के साथ गिरफ्तार कर लिया
जानकारी के अनुसार कोतवाली रूदौली पुलिस नहर ठोकर पुलिया गुलचप्पा के पास निकट इमली पटवन पर संदिग्ध व्यक्ति एवम वाहनों की चेकिंग कर रही थी।दौरान चेकिंग उपनिरीक्षक इशहाक खान कांस्टेबल नीलेश कुमार, नीतेश कुमार शिवम कुमार के साथ मिलकर दो अभियुक्त सुनील पुत्र मुनेसर निवासी ग्राम इमली पटवन रूदौली, अकलिम पुत्र इबलक उर्फ बिल्ला निवासी भेलसर रूदौली को गिरफ्तार कर लिया।तलाशी लेने पर दोनो के पास से 110 ग्राम मारफीन बरामद किया गया।गिरफ्तार किए गए दोनो अभियुक्तों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
शिव शंकर वर्मा