मदरसा हिदायतुल उलूम के होनहारों को मुख्यातिथि द्दारा किया गया सम्मानित
1 min readरूदौली(अयोध्या)।रूदौली तहसील क्षेत्र के मदरसा हिदायतुल उलूम भेलसर में रिजल्ट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
आयोजित कार्यक्रम का संचालन मौलाना मुजाहिद उल इस्लाम ने किया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मौलाना शब्बीर बशीर नदवी का मदरसा के प्रबंधक एडवोकेट इम्तियाज हुसैन ने किया।
कार्यक्रम को मौलाना शब्बीर नदवी सैयद अब्दुल मुजीब और मौलाना अबू बकर नदवी ने सम्बोधित किया।
मुख्यअतिथि मौलाना शब्बीर बशीर नदवी ने कार्यक्रम में आए हुए अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप लोग सबसे पहले अपने बच्चों को दीन की तालीम देने के साथ साथ दुनियाबी तालीम भी दें। उन्होंने बच्चों को उच्च शिक्षा से जोड़ने और देश के लिए हर बलिदान के लिए खुद को तैयार करने की नसीहत की।
अपने सम्बोधन में सैयद अब्दुल मुजीब ने माता पिता एंव अध्यापकों के प्रति कर्तव्य को समझाया।कार्यक्रम को मौलाना अबू बकर नदवी ने भी सम्बोधित किया।
मुख्यातिथि मौलाना शब्बीर बशीर नदवी ने मदरसा हिदायतुल उलूम के होनहार बच्चों को जिन्होंने मदरसा में प्रथम स्थान पर हाज़रीन ज़िया,दूसरा स्थान शान अली व तीसरा स्थान पाने वाली नरगिस महताब अब्दुल्ला महताब को सम्मानित करने के साथ साथ गिफ्ट देकर पुरुस्कृत किया गया। उक्तअवसर पर रिजवान अजीज, साद अख्तर,इंजीनियर एहतिशाम, मौलानाअदनान,हाफिज सफ़ीउल्लाह,मोहम्मद शफीक सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
मोहम्मद आलम