शिवांश जनरल स्टोर के दुकानदार राहुल गुप्ता ने लगाया गंभीर आरोप
1 min readअयोध्या-अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के नया घाट चौकी के अंतर्गत नया घाट बंधा तिराहा स्थित शिवांश जनरल स्टोर के दुकानदार राहुल गुप्ता ने गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने नगर निगम के कर्मचारी व नया घाट चौकी इंचार्ज औऱ भीम चाय वाले के दुकानदार पर आरोप है।वही राहुल गुप्ता ने आरोप लागते हुए कहा कि नगर निगम के कर्मचारियों के द्वारा कूड़ा नही उठाया गया। जब तक नगर निगम कर्मचारियों को खिलाओ पिलाओगे तब काम करेंगे वरना नहीं करते है। इसको लेकर हमने कल शाम नगर आयुक्त से बात करके अवगत कराया था।उन्होंने आश्वासन दिया था।जब कूड़ा उठाने वाली गाड़ी आएगी।अगर नही उठाती है।तो उसकी फोटो व वीडियो बनाकर मुझे अवगत करा दीजिएगा।जब वीडियो बना रहा था।इस दौरान भीम चाय वाले का भाई अर्जुन मेरी दुकान पर आये और मेरे मोबाईल छीन ले गये और मुझे अपने दूकान के अन्दर ले जाकर मारने का प्रयास भी किये और पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी।उन्होंने मांग की।मनबढ़ों के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाय व मेरे परिवार की मेरी जान माल की सुरक्षा प्रदान की जाय भविष्य में कोई घटना मेरे व मेरे परिवार के साथ घटती है तो इसके पूर्ण जिम्मेदार भीम के भाई अर्जुन होगे।वही नया घाट चौकी प्रभारी पर जबरदस्ती दुकान को बंद कराने का भी आरोप लगाया।उन्होंने कहा मेरी औऱ आस पास के लोगो की दुकान बंद करवा देते है चौकी इंचार्ज साहब।लेकिन श्यामू औऱ भीम की दुकान खुले होने का आदेश बताते। अगर दुकान नहीं बंद होती है तो चालान करने की धमकी देते है।पीड़ित के परिवार वालों ने मामले को लेकर शिकायत डीएम,एसएसपी, कोतवाली अयोध्या थाना अध्यक्ष को पीड़ित परिवार वालों ने शिकायत पत्र देकर अवगत कराया है।
मोहम्मद आलम