हाइवे पर हादसों की रफ्तार, तीन दिन में हुईं पांच मौतें
1 min readमुख्यमंत्री के आदेश के बाद भी सड़क किनारे खड़े होते हैं वाहन
रूदौली/अयोध्या। कोतवाली रुदौली के राष्ट्रीय राजमार्ग लखनऊ-अयोध्या पर लोहिया पुल से अख्तियारपुर मोड़ तक लगभग डेढ़ किमी की दूरी में बीते तीन दिन में तीन सड़क हादसों ने पाँच लोगों की जान ले ली है। हाइवे पर डेढ़ किमी में एक सप्ताह में तीन वाहन दुर्घटनाओं से दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र बन गया है। हाइवे के इन होटल और ढाबे के सड़क की पटरी पर खड़े होने वाले वाहनों के विरुद्ध प्रशासन की कार्रवाई अमल में नहीं आई है।
पहला हादसा – मंगलवार की सुबह आदर्श इंटर कॉलेज रुदौली के कक्षा 12 की विज्ञान वर्ग की साइकिल से कोचिंग जाते समय जा रही छात्रा मानसी को अज्ञात कंटेनर ने कुचल दिया। हाइवे कट के होटल के सामने हादसे में उसकी मौत हो गई। होटल के दोनों ओर खड़े वाहनों से आए
दिन दुर्घटना होती रहती है।
दूसरा हादसा – कोतवाली रुदौली के अयोध्या-लखनऊ राजमार्ग पर प्राइवेट बस ने शनिवार की शाम लोहियापुल के निकट ग्राम मुजफ्फरपुर के भीड़ भरे होटल के सामने बस ने बाइक सवार समेत चार लोगों को रौंद दिया। दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गयी और दो लोग घायल हो गए।जिसमे लखनऊ गोमतीनगर के विभूति खंड निवासी एसएन शुक्ल व सुरेश निवासी राम नगर धौरहरा थाना रौनाही को जान गंवानी पड़ी।
तीसरा हादसा – कोतवाली रुदौली के राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम मुजफ्फरपुर गांव के निकट एक होटल के सामने रविवार की सुबह लखनऊ से अयोध्या की तरफ अनियंत्रित गति से जा रही कार ने आगे जा रहे साइकिल सवार को टक्कर मार दी। साईकिल सवार रघुनाथ पुत्र लालता प्रसाद निवासी ग्राम फेलसंडा कोतवाली रुदौली और कार चालक साबिर अब्बास चौधरी जिला औरंगाबाद महाराष्ट्र की मौत हो गई।
निर्देश के बाद भी नहीं जाग रहे जिम्मेदार
हाईवे पर बीते चार दिनों में तीन दुर्घटनाओं में पांच मौत प्रशासन की विफलता है। तहसील क्षेत्र के लोहिया पुल से रामसनेही घाट पुल के बीच थाना कोतवाली रुदौली और थाना पटरंगा क्षेत्र के लगभग 26 किमी के क्षेत्र में आए दिन किसी न किसी वाहन दुर्घटना की सूचना और उस में होने वाली मौत आम बात बन गई है। भेलसर चौकी से चंद कदम की दूरी पर हाइवे के एक होटल के निकट पर अब तक एक वर्ष में चार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। पटरंगा थाना के हाइवे चौकी के प्रसिद्ध होटल के सामने बेतरतीब खड़े होने वाली गाड़ियों की वजह से 4 वर्ष पहले फैजाबाद मंडल के अपर आयुक्त छोटेलाल के वाहन को एक ट्रक ने टक्कर मार दी जिसमें उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। हाईवे के किनारे होटल और ढाबा संचालकों पर प्रशासन के कड़ी कार्रवाई न करने से घटनाओं में दिन प्रति दिन इजाफा हो रहा है। इन होटलों और ढाबों में आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग का न होना दुर्घटनाएं बढ़ा रहा है।
मोहम्मद आलम