Khabar times Today

Welcome to Khabar times today

जुलूस से पूर्व छावनी में तब्दील हुआ पटरंगा थाना क्षेत्र के आधा दर्जन गांव

1 min read
Spread the love

व्यवस्था ऐसी कि परिंदा भी नही मार पाया पर।

ड्रोन व सीसीटीवी कैमरे की निगरानी के बीच शांति पूर्वक गुजर गया अलम का जुलूस।

रूदौली(अयोध्या)-:शहीद-ए-कर्बला हजरत इमाम हुसैन उनके परिजन व करीबियों की याद में ताजियादारी की परंपरा का निर्वाह किए जाने से पूर्व गुरुवार को आठवीं मोहर्रम के उपलक्ष्य में पटरंगा थाना क्षेत्र के लगभग आधा दर्जन गाँवों में अलम का जुलुस निकाला गया।इस दौरान एडीएम अंशुमान सिंह सीओ सतेंद्र भूषण तिवारी ने पटरंगा थानाध्यक्ष ओम प्रकाश के साथ मिलकर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये थे।
बताते चले बाराबंकी जिले अंतर्गत टिकैतनगर थाना क्षेत्र के बेलखरा गांव से आठवीं मोहर्रम की सुबह निकलने वाले इस अलम के जुलूस 5 वर्ष पूर्व कुछ अराजक तत्वों ने मिलकर कई गांवों में उपद्रव कर माहौल को खराब किया था।तब से इस जुलूस को लेकर दोनों जिले का प्रशासन मिलकर पहले से ही मजबूत तैयारी किए रहता है।इस बार भी सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे।एसडीएम अंशुमान सिंह ने बताया प्रातः 8:00 बजे ड्रोन व सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में जुलूस पटरंगा थाना क्षेत्र में प्रवेश करते हुए नियामतपुर खंडपिपरा परसहुंवा होते हुए कोपेपुर में शाम 17:30 बजे शांति पूर्वक समाप्त हुआ।जुलूस में थानाध्यक्ष पटरंगा ओमप्रकाश, चौकी प्रभारी हाईवे धर्मेंद्र सिंह, बीट प्रभारी कमलेश कुमार सहित डेढ़ बटालियन पीएसी व पुलिस के जवान मौजूद रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *