दुकान के बदले दुकान, मकान के बदले जमीन दे सरकार : पवन पांडेय
1 min readअयोध्या । गुप्तारघाट में दुकानदारों को बेदखल किए जाने और 14 व पंचकोसी परिक्रमा मार्ग को लेकर समाजवादी पार्टी ने तीखे तेवर अख्तियार कर लिए हैं। समाजवादी पार्टी ने उजाड़े जा रहे दुकानदारों और परिक्रमा मार्ग पर निर्माण से प्रभावित लोगों के लिए सीधी लड़ाई का ऐलान कर दिया है।
गुरुवार को यहां प्रेसवार्ता में पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय पवन पांडेय ने कहा कि जिस समुदाय के बदौलत भाजपा जीती उसी के हाथों में सरकार कटोरा थमा रही है। उन्होंने कहा कि गुप्तारघाट में प्रभावित निषाद और गौड़ समाज के लोगों को दुकान के बदले दुकान और परिक्रमा मार्ग के प्रभावितों को मकान के बदले जमीन दी जाए। इससे कम पर समाजवादी पार्टी प्रभावितों के हक के लिए संघर्ष करेगी।
उन्होंने कहा कि प्राधिकरण ने जो दुकानें बनवाई उनका रेट 30 से 60 लाख लिया गया जो गरीबों के लिए मुमकिन नहीं है। वहीं चौदह और पंचकोसी परिक्रमा मार्ग के प्रभावितों को मात्र डेढ़ से दो लाख रुपए मुआवजा दिया जा रहा है। कहा कि झूठ के सहारे राजनीति करने वाली सरकार भगवान राम की ही प्रजा को उजाड़ने पर लगी है।
पूर्व मंत्री ने कहा कि यदि निषाद और गौड़ समाज वोट न दे तो भाजपा की जमानत जब्त हो जाए और आज उसी समाज को सड़क पर लाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि परिक्रमा मार्ग का निर्माण अगर ब्रिगेडियर हाऊस से गुप्तारघाट तक किया जाता तो हजारों दुकानदारों की रोजी-रोटी बच सकती थी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को पुनः सर्वे कराना चाहिए। सांसद और विधायक व अफसरों को मौके पर जाना चाहिए। पूर्व मंत्री ने कहा कि यदि शीघ्र ही कोई विकल्प नहीं निकाला जाता तो पार्टी हर तरह के आन्दोलन के समय तैयार है।
प्रेस वार्ता में जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव, महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, महिला सभा अध्यक्ष सरोज यादव, जगदीश यादव, पीड़ित परिवारों में से सुमन गौड़, सरोज गौड़, पूनम गौड़, नेहा गौड़, गोताखोर प्रदीप निषाद आदि मौजूद रहे।
मोहम्मद आलम