स्थानीय निवासियों का आरोप सरकारी तालाब पर भूमाफिया कर रहे कब्जा।
1 min readअयोध्या। अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण शुरू होते ही लगातार भू माफिया जमीनों को कब्जा करने में लगे हुए है।वही ताजा मामला अयोध्या जिले के सहादतगंज के ग्राम तोपपुर मुरावन टोला स्थित सरकारी संपत्ति तालाब की भूमि धड़ल्ले से अतिक्रमण किया जा रहा है।तलाब पर उसी मोहल्ले के रहने वाले कुछ दबंग प्रकृति के लोग पाटकर कब्जा करना चाह रहे हैं। जिसको लेकर वहां केस्थानीय निवासी मोहम्मद मतीन खान,सोनू निषाद रितेश मिश्रा,संजय निषाद,कुसुम,श्रीमती कमला देवी ने दिए गए शिकायती पत्र में गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा वही एकमात्र तालाब है जिसमें हम सभी लोग का पानी जाता है और भू माफियाओं के द्वारा तलाब को पाटे जाने का कार्य हो रहा है अगर पाट दिया गया, तो बारिश में काफी दिक्कतों का सामना हम सभी को करना पड़ेगा।और गंदा पानी घर के घरों में भर जाएगा।ये बहुत पुराना सरकारी तालाब है।और हम सभी मोहल्ले वासियों का पानी इसी तालाब में जाता था लेकिन दबंग प्रवृत्ति के लोगों ने इस तालाब पाटने का काम कर रहे हैं। वही मोहल्ले वासियों ने यह भी आरोप लगाया है कि प्रशासन की मिलीभगत से दूसरे की जमीन से अवैध तरीके से नाले का निर्माण कराया जा रहा है यह गलत है यह केवल तालाब पर कब्जा करने के लिए अवैध नाले का निर्माण कराया जा रहा है इस पर भी विरोध जाहिर करते हुए प्रशासन ने से मांग किया है कि हमारा तालाब बचाया जाए।वही मुरावनटोला के स्थानीय निवासियों ने शासन -प्रशासन से तलाब को जीवित रखने की मांग किया है।और कहा है कि लगातार हम लोग जिलाधिकारी व मुख्यमंत्री को अपनी समस्याओं को लेकर ज्ञापन भेज चुके हैं लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं हुआ। हमारी समस्या का समाधान हो क्योंकि यह सरकारी तालाब बहुत पुराना है और हम मांग करते हैं कि हमारा तालाब जीवित किया जाए जहां एक तरफ सरकार कुंडों और तालाबों का जीर्णोद्धार कर रही है।तो वही भूमाफिया सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं और लगातार अयोध्या की जमीनों पर भूमाफिया सक्रिय है और सरकारी जमीन को कब्जा करने का कार्य कर रहे हैं।
मोहम्मद आलम