पुरानी पेंशन को लेकर आम सभा की बैठक हुई संपन्न
1 min readअयोध्या-जनपद मे पीडब्ल्यूडी नियमित वर्क चार्ज कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश पुरानी पेंशन को लेकर संघ भवन कार्यालय पर आम सभा की बैठक की संपन्न हुई।वही बैठक की अध्यक्षता व अध्यक्ष जगदीश कश्यप एवं संचालन मंत्री अवधेश प्रताप यादव एवं सैकड़ों कर्मचारियों की मौजूदगी में की गई। इस दौरान कर्मचारियों का कहना है कि पूर्व घोषणा के अनुसार कर्मचारियों की नियम समस्याओं पुरानी पेंशन जीoपीoएफ एनoपीoएस लेखा पूंजी निर्माण खण्ड 2-3-4 के कर्मचारियों की वर्दी, छाता, कंबल 01/07/1989 से 01/11/1992 जेष्ठता सूची में संशोधन और निर्माण खंड 2 से निर्माण खंड 4 मे बचे कर्मचारियो के समायोजन दैनिक / वर्कचार्ज कर्मचारियो को नियमित करने आदि बिन्दु को लेकर मांग की गई। उन्होंने कहा कि अटेवा के द्वारा पुरानी पेंशन बहाली को लेकर 1 अक्टूबर को दिल्ली में हमारे कर्मचारी संघ के कर्मचारी विशाल रैली में बड़ी संख्या में शामिल होंगे।पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सरकार से मांग करेंगे।अगर सरकार पुरानी पेंशन बहाल नहीं करेगी तो 2024 के चुनाव मे जो हमारे साथ रहेगा हम उसके साथ रहेंगे। इस मौके पर संरक्षक राम लाल यादव, पारस नाथ पादय अनिल कुमार माता प्रसाद, राम यक्ष, अत्यन्तसिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्षा अवरहमान, श्याम विहारी महेश कुमार, आशाराम दीन दयाल, सियाराम यादव, मिठू लाल, वैजनाथ, आदि पदाधिकारी/सदस्यगण उपस्थित रहे।
मोहम्मद आलम