Khabar times Today

Welcome to Khabar times today

रामनगरी ने एक बार फिर गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल पेश की

1 min read
Spread the love

अयोध्या-रामनगरी ने एक बार फिर गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल पेश की है।मिशन चंद्रयान 3 की सफलता के लिए अयोध्या में हिंदू-मुसलमान एक साथ आ गए. साधु-संतों ने प्रार्थना की और मुसलमानों ने दुआ मांगी।वही राम मंदिर समर्थक बबलू खान ने अपने साथियों के साथ मिर्जापुर माफी गांव में करम अली खान बाबा की मजार पर मांगी दुआ।रामादल ट्रस्ट के अध्यक्ष पंडित कल्कि राम ने अपने मुख्यालय पर धार्मिक महाअनुष्ठान किया। उन्होंने कहा 21वीं सदी उज्ज्वल भविष्य के पथ पर नित नए कीर्तिमान स्थापित कर अग्रसर भारत नवनिर्माण प्रयासों में चन्द्रयान3 की सफ़लता औऱ सनातन धर्म की दिव्य अमोघ शक्तियों का आवाहन किया गया।वही बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी हाथ उठाकर अल्लाह से दुआ मांगी।औऱ इकबाल अंसारी तपस्वी छावनी के जगतगुरु परमहंस आचार्य ने स्थान पर पहुंचकर अनुष्ठान में शामिल हुए।तपस्वी छावनी के जगतगुरु परमहंस आचार्य ने कहा कि आज चारों वेदों की ऋचाओं का पाठ साधु संतों ने किया. इकबाल भाई अंसारी ने कुरान की तिलावत कर दुआ मांगी. आज हमारे लिए ऐतिहासिक दिन है. चांद पर चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग के एलान का इंतजार है।चंद्रयान-3 शाम 6 बजकर 4 मिनट पर चन्द्रमा की धरती पर उतरने वाला है।

मोहम्मद आलम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *