अयोध्या।अपना दल कमेरावादी पार्टी द्वारा दूसरी आजादी के जंग की प्रथम क्रांति की 25वीं वर्षगांठ पर आयोजित कमेरा महापंचायत उमरनी पिपरी चौराहा बीकापुर अयोध्या मे संपन्न हुई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में माननीय रामशिला पटेल प्रदेश अध्यक्ष अपना दल कमेराबादी उत्तर प्रदेश विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय ब्रजनाथ पटेल मुखिया दादा एवं माननीय स्वामीनाथ पटेल राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य अध्यक्षता माoअरविंद पटेल जिला अध्यक्ष कार्यक्रम का संचालन माननीय दयाराम पटेल जिला उपाध्यक्षl कमेरा महापंचायत को संबोधित करते हुए माननीय मुख्य अतिथि रामशिला पटेल ने कहा 23 अगस्त 1999 को पीडी टंडन पार्क इलाहाबाद में अपना दल के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष बोधिसत्व डॉक्टर सोनेलाल पटेल जनसभा को संबोधित कर रहे थे उस समय तत्कालीन भारतीय जनता पार्टी की सरकार थी सरकार के इशारे पर डॉक्टर साहब के ऊपर प्राण घातक हमला किया गया सामाजिक न्याय की विचारधारा को कुचलना का दुस्साहस किया गया उनके साथ अमानवीय व्यवहार किया गया मारा पीटा गया भद्दी भद्दी गालियां दी गई जाति सूचक शब्द का भी प्रयोग किया गयाl इसके विरोध में पूरे उत्तर प्रदेश में कमेरा महापंचायत का आयोजन किया गया श्री पटेल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन को मजबूत कर डॉक्टर साहब की विचारधारा को सामाजिक न्याय की लड़ाई को जीवित रखना है तभी शोषित वंचित वर्ग मजदूर वर्ग किसानों को उनका हक और अधिकार मिलेगा l बैठक में मुख्य रूप से शामिल विनायक पटेल चंद्रकेश पटेल रामसागर मनोज योगी रमाकांत गोस्वामी अरुण जी रोहित जी रंजीत ओम दत्त पटेल घनश्याम पटेल हरिश्चंद्र सेठ आशीष पटेल आदि लोग उपस्थित रहेl