भारतीय किसान यूनियन अयोध्या इकाई की मासिक पंचायत हुई संपन्न
1 min readअयोध्या- गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन अयोध्या इकाई की जिलाध्यक्ष सुमन पांडे के नेतृत्व में मासिक पंचायत संपन्न हुई। पंचायत का संचालन संगठन के जिला प्रमुख महासचिव रामजन्म वर्मा ने किया। पंचायत में कृषि उपनिदेशक के ना आने पर जिला अध्यक्ष सुमन पांडेय भड़क उठी। उन्होंने के संगठन के लोंगो के साथ तिकुनिया पार्क से चलकर किसान कृषि भवन पहुंच कर कार्यालय का घेराव किया तथा तीन सूत्री ज्ञापन लकृषि उपनिदेशक को दिया। ज्ञापन में लाल बहादुर वर्मा की गाटा संख्या 156 की पैमाईश, रामसूरत को आधा हिस्सा दिलाने के संबंध में धर्मेंद्र वर्मा के गाटा संख्या 482 की पुनः पैमाइश, नाला 461 चक 436 466 की पैमाइश कराना शामिल है। इस दौरान जिला अध्यक्ष सुमन पांडेय ने कहा कि जिलाधिकारी के साथ होने प्रत्येक महीने वाले किसान दिवस के बारे में सभी किसानों को अवगत कराया जाए और साथ ही साथ किसान दिवस पर किसानों को भी आमंत्रित किया जाए। जिससे किसान को शासन की योजनाएं और उनके हित में दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में बेहतर जानकारी मिल सके। जिला अध्यक्ष सुमन पांडे ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि विभाग के डीडी द्वारा संगठन से जुड़े हुए लोगों को किसान नहीं माना जाता है। उन्होंने कहा कि यदि उन्हें किसान नही माना गया तो इसके लिए उग्र आंदोलन होगा। पंचायत में मुख्य रूप से प्रदेश सचिव श्री राम वर्मा, जिला महिला अध्यक्ष सुमन पांडे, जिला प्रमुख महासचिव डॉक्टर रामजन्म वर्मा, जिला संगठन मंत्री रामसूरत अवतारी, मौजूद रहे।
मोहम्मद आलम