नूंह में सड़क हादसे में जान गंवाने वाले अयोध्या जनपद के कुलदीप सिंह के परिजनों ने सुनाई दिल दहला देने वाली कहानी
1 min readअयोध्या।हरियाणा के नूंह में सड़क हादसे का शिकार अयोध्या जनपद के मृतक कुलदीप सिंह के परिजनों ने हरियाणा पुलिस और अस्पताल पर लगाए गंभीर आरोप।मृतक के भाई और पत्नी ने रो-रोकर बताई मीडिया के सामने आप बीती।हादसे का कारण बनी तेज रफ्तार कार रोल्स रॉयस फैंटम के मालिकों के प्रभाव में काम करने का लगाया आरोप।हरियाणा अस्पताल में मृतक के भाई के साथ की गई अभद्रता, पोस्टमार्टम हाउस तक शव को भेजा गया नग्न।परिजनों से उठवाया गया खून से लथपथ जवान बेटे का शव, नहीं दिया गया कफन।हरियाणा पुलिस ने भी नहीं दिखाई संवेदनशीलता।मृतक कुलदीप सिंह की पत्नी और परिजन जल्द करेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात।प्रदेश वासियों के साथ दूसरे प्रदेश में ना हो ऐसा पशुवत व्यवहार, सीएम से करेंगे हस्तक्षेप करने की मांग।प्रधानमंत्री को भी भेजेंगे शिकायती पत्र,हरियाणा सरकारी कर्मचारियों के द्वारा किए गए व्यवहार पर कार्रवाई की करेंगे मांग।हरियाणा के नुह जनपद में दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर हुआ था हादसा।एप्को इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में कार्यरत थे मृतक कुलदीप सिंह।कंपनी के कार्य से साइट पर जाते वक्त हुआ था हादसा, तेज रफ्तार रोल्स-रॉयस फैंटम कार ने मारी थी टैंकर में टक्कर।घटनास्थल पर ही ड्राइवर समेत कुलदीप की हुई थी मौत।अयोध्या जनपद के महाराजगंज थाने के महाराजीपुर गांव के रहने वाले थे मृतक कुलदीप सिंह।
मोहम्मद आलम