Khabar times Today

Welcome to Khabar times today

रक्षाबंधन को लेकर बाज़ारों में सजी दुकानें खरीददारों की लगी काफी भीड़

1 min read
Spread the love

सजी दुकानें बनी आकर्षण का केंद्र

रूदौली/अयोध्या।रुदौली नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों की बाज़ारों में पूरी तरह से भाई और बहन के इस प्रेम, स्नेह और विश्वास का प्रतीक रक्षाबंधन के त्योहार के लिए सजी दुकानों पर रंग-बिरंगी राखियों सजी हुई हैं जो आकर्षण का केन्द्र बनी हुई हैं। भाई और बहन इस बार रक्षा बंधन पर्व को कुछ खास अंदाज में मनाने जा रहे हैं। बहन जहां अपने भाई को राखी के साथ गिफ्ट देने के लिए दुकान दुकान पहुंच रही हैं। वहीं भाई भी बहन के इस स्नेह और प्रेम को समझते हुए वह भी रक्षा वचन के साथ बहन को पसंद आने वाले उपहार देने के लिए ऑफलाइन और आनलाइन सर्च कर रहे हैं।
रक्षाबंधन के अवसर पर सजी बाजार के साथ उपहार का बाजार भी जुड़ा हुआ है जिसमें चाकलेट और मिठाई की खूब मिठास भी है। इस बार रक्षाबंधन पर उपहार के तौर पर चाकलेट और मिठाई की भरपूर बिक्री हो रही है। इसके अलावा हर बार की तरह इस बार भी सेलिब्रेशन गिफ्ट पैक की मांग भी बढ़ी है।रुदौली क्षेत्र में भी इस बार कई कंपनियों ने अपने ब्रांडेड गिफ्ट पैक बाजार में उतारे हैं। चाकलेट से लेकर मोबाइल सहित भाई बहनों की पसंद के देने वाले तमाम ब्रांडेड उपहार आदि देने की जमकर खरीदारी हो रही है।दुकानदारों ने बताया कि इस बार रक्षा बंधन पर बहनों ने भाई की पसंद का काफी ध्यान रखकर उपहार खरीद रहीं हैं।
अबकी बार चंदन, स्टोन, टेडीवियर, मौली के धागे, स्टोन वाले धागे के अलावा बच्चों के लिए लाइट वाली, म्यूजिक वाली, डोरेमान, कुंदन, एंगरी वर्ड राखियाें का बाज़ारों में खास क्रेज है। वहीं ज्वेलर्स के यहां सोने-चांदी के वर्क वाली महंगी राखियां भी मौजूद हैं। क्षेत्र की बाजार रक्षा बंधन के लिए पूरी तरह से सजे हुए हैं। कई तरह की राखियां बाजार में उपलब्ध हैं, लेकिन समय के साथ सूत का धागा चमकदार धागों में तब्दील होने के साथ अब कार्टून चैनलों के किरदारों ने भी जगह बना ली है।
रुदौली नगर ही क्षेत्र की मुख्य बाजार मानी जाती है नवाब बाजार,कोठी,मंगल बाजार,टेढ़ी बाजार, रसूलाबाद,कुद्दुसी मार्केट साहित दर्जनों दुकानें रंग-बिरंगी राखियों से सजी हुई हैं।
वहीं क्षेत्र के भेलसर चौराहा, शुजागंज बाजार,अख्तियार पुर,रौज़ागांव, पटरंगा व मखदूमपुर और मवई क्षेत्र के मवई चौराहा सहित क्षेत्र की समस्त सजी हुई बाजारों में हर प्रकार की
राखियों की भरमार है। वहीं बाज़ारों में चाइना मेड राखियां भी आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। चांदी की राखियां भी उपलब्ध हैं। इस बार बाजार में बच्चों से लेकर बड़ों के लिए तरह-तरह की राखियां मौजूद हैं। इनमें रेशम की डोरी में जड़े जरकन स्टोन वाली राखी, विदेशी डायमंड वाली राखियां भी काफी बिक रही हैं।
बच्चों की राखी भी दस से लेकर सौ रुपये तक बिक रही है। बच्चों की राखी में छोटा भीम, मिक्की माउस, डोरीमोन लाइट वाली राखी, एंडी राखी बच्चों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं जिनकी बिक्री खूब हो रही है।

क्षेत्र में सजी रंग बिरंगी मिठाई की दुकानें

क्षेत्र में मिठाई की दुकानें भी तरह तरह की मिठाइयों खूब सजी हुई हैं जो आकषर्ण का केंद्र बनी हुई है।जहां बहनें भाइयों की कलाई पर राखी बांधेंगी और मुंह मीठा कराने के लिए अच्छी किस्म की मिठाई खरीद रही हैं और भाई भी उनके लिए कई उपहार देंगे। रक्षाबंधन के अवसर पर इस बार कई नामी कंपनियों ने चॉकलेट के गिफ्ट और मिठाइयों की पैकेट्स को बाजारों में उतारा है। मधुर रिश्ते,स्नेह बंधन,मिठाई बंधन आदि नाम के पैकेट दुकानों पर मौजूद हैं इसके अलावा भाइयों द्दारा बहनों को दिए जाने वाले तमाम उपहारों से भी दुकानें सजी हुई हैं।

मोहम्मद आलम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *