Khabar times Today

Welcome to Khabar times today

अयोध्या।उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों की माँगों और समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश की माध्यमिक शिक्षक संघ की तरफ से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपा गया. ज्ञापन में पुरानी पेंशन की बहाली, राज्य कर्मचारियों की भाँति उपार्जित अवकाश, कैशलेस चिकित्सा सुविधा, प्रत्येक प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद पर पदोन्नति / तैनाती सहित 18 मांगों को शामिल किया गया।
महामंत्री चक्रवर्ती सिंह ने बताया कि पुरानी पेंशन बहाली को लेकर 11 विकासखंड एक नगर क्षेत्र सारे ब्लॉक के शिक्षक प्रधानाध्यापक एक भारी संख्या यहां दिख रही है इससे प्रतीक होता है कि हमारे शिक्षकों में कितना रोष है जो सरकार का फरमान जारी हो रहे हैं उसके लिए हम लोग लामबंद है पुरानी पेंशन हम लोगों की भावना और आत्मा से जुड़ा हुआ मुद्दा है इसकी बहाली के लिए हम सभी शिक्षक आंदोलन रहेंगे जब तक सरकार हम लोगों की मांगे नहीं पूरी करती है।

1 min read

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *