Khabar times Today

Welcome to Khabar times today

रघुवंशी अयोध्यावासी सेवा संस्थान अयोध्या द्वारा श्री राम जानकी मंदिर में मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी
आपको बताते चले संस्था जहां एक तरफ समाज सेवा में समर्पित है वही दूसरे तरफ धार्मिक कार्यक्रम का भी बढ़ चढ़कर आयोजन कर रहा है संस्था के मीडिया प्रभारी रवि मौर्य सनातनी जी के नेतृत्व में राम जानकी मंदिर मंगलसी सात दिवसीय श्री कृष्ण जन्म उत्सव का भव्य आयोजन रखा गया है जिसमे प्रथम दिन धूमधाम से कन्हैया का जन्मदिन मनाया गया और प्रसाद वितरण किया गया अध्यक्ष जी ने बताया की रामायण पाठ के उपरांत आठ सितम्बर को भंडारा तथा 12 सितम्बर को दाही हांडी /मेला और भंडारा का अयोजन किया गया है उक्त कार्य क्रम अमरजीत,मनोज कूटेदार,राम सूरत, शनि मौर्य,शिवा मौर्य,अर्जुन, आकाश मौर्य , साहबदीन, राम गनेश,आकाश चौरसिया, नीरज साहू , राम अनुज ,संस्था अध्यक्ष लवकुश चौरसिया जी मौजूद रहे

1 min read

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *