रघुवंशी अयोध्यावासी सेवा संस्थान अयोध्या द्वारा श्री राम जानकी मंदिर में मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी आपको बताते चले संस्था जहां एक तरफ समाज सेवा में समर्पित है वही दूसरे तरफ धार्मिक कार्यक्रम का भी बढ़ चढ़कर आयोजन कर रहा है संस्था के मीडिया प्रभारी रवि मौर्य सनातनी जी के नेतृत्व में राम जानकी मंदिर मंगलसी सात दिवसीय श्री कृष्ण जन्म उत्सव का भव्य आयोजन रखा गया है जिसमे प्रथम दिन धूमधाम से कन्हैया का जन्मदिन मनाया गया और प्रसाद वितरण किया गया अध्यक्ष जी ने बताया की रामायण पाठ के उपरांत आठ सितम्बर को भंडारा तथा 12 सितम्बर को दाही हांडी /मेला और भंडारा का अयोजन किया गया है उक्त कार्य क्रम अमरजीत,मनोज कूटेदार,राम सूरत, शनि मौर्य,शिवा मौर्य,अर्जुन, आकाश मौर्य , साहबदीन, राम गनेश,आकाश चौरसिया, नीरज साहू , राम अनुज ,संस्था अध्यक्ष लवकुश चौरसिया जी मौजूद रहे