Khabar times Today

Welcome to Khabar times today

फर्जी शिकायत से भेलसर गांव के बिजली उपभोक्ता परेशान

1 min read
Spread the love

फर्जी शिकायतकर्ता की एसएसपी से जांच कर की गई कार्यवाही की मांग

 अयोध्या।बिजली चोरी की फर्जी शिकायत से परेशान उपभोक्ता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित विद्युत विभाग को एक लिखित शिकायती पत्र देकर शिकायतकर्ता की जाँचकर उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।यह मामला रूदौली तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत भेलसर गांव का है।गांव निवासी मोहम्मद ज़फ़र पुत्र दोस्त मोहम्मद ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व विद्युत विभाग को लिखित शिकायती पत्र के माध्यम से अवगत कराया है। कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने बिजली मित्र एस के शेख द्वारा मेरे द्वारा बिजली चोरी किये जाने की निराधार शिकायत विद्युत विभाग रूदौली में निरंतर करता रहता है। एक सप्ताह के अंदर चार से पांच बार इसकी शिकायत की जा चुकी हैं। और लगातार विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मचारी द्वारा हमारे घर की जांच की जाती है। जबकि उपखंड अधिकारी रूदौली द्वारा जांच करने पर शिकायत झूठी व निराधार पायी गई। लेकिन शिकायतकर्ता फर्जी शिकायत करने से बाज नही आ रहा है। और वह निरन्तर शिकायत करता रहता है।जबकि शिकायतकर्ता हार्ट व शुगर का मरीज है।बार बार विद्युत विभाग द्वारा चेकिंग  करने से पीड़ित का बीपी व शुगर बढ़ने के कारण घबरा जाता हैं और उसकी तबियत काफी बिगड़ जाती है पीड़ित के हार्ट का मरीज होने के चलते कभी भी उसके साथ कोई अप्रिय घटना भी हो सकती हैं। बार बार फर्जी शिकायत से उपभोक्ता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व विद्युत विभाग से शिकायतकर्ता एस के शेख के बारे में जांच कर उसे झूठी व निराधार शिकायत करके मुझे मानसिक प्रताड़ना देने के लिए उसके विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है। वही सूत्रों का कहना हैं कि जबसे लखनऊ अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित भेलसर चौराहा पर एक जन सेवा केंद्र खुला है। जहां पर विद्युत विभाग के कर्मचारियों का हर वक्त जमावड़ा लगा रहता है।जबसे यह जन सेवा केंद्र खुला है तभी से भेलसर गांव में छापेमारी अधिक बढ़ गई है और हर रोज विधुत विभाग की टीम गांव में घूमती रहती है। उपभोक्ताओं ने उक्त जनसेवा केंद्र की जांच कराकर दोषी पाए जाने पर संचालक के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *