Khabar times Today

Welcome to Khabar times today

अयोध्या- सन्त श्री तुलसीदास रामलीला समिती द्वारा सफल संचालन के लिए समिती के महामंत्री ने सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया है। शनिवार की सुबह बड़ा भक्तमाल आश्रम में आहुति एक बैठक में संत श्री तुलसीदास जी रामलीला समिती के कोषाध्यक्ष बड़ा भक्तमाल के पीठाधीश्वर स्वामी अवधेश दास जी महाराज व समिती के महामंत्री व धर्म सम्राट पूर्व अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत ज्ञानदास जी महाराज के उत्तराधिकारी संकट मोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबा संजय दास ने संयुक्त रूप से पत्रकार वार्ता की गई। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि विगत कई वर्षो से बंद होने के कारण इस वर्ष 12 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक अनवरत रामलीला का सफल आयोजन सभी के सहयोग से हो पाया है, इसके लिए सभी धन्यवाद के पात्र है। बाबा संजय दास ने बताया कि अगले वर्ष और भव्य व दिव्य रामलीला का मंचन होगा और मंचन में अयोध्या की गरिमा व मर्यादा का विशेष ध्यान भी दिया जाएगा। उन्होंने ये भी कहा कि जिस तरह फिल्मी सितारों की रामलीला होती है और उसमें मर्यादा भंग होती है, इस रामलीला में कतई नही होगी। उन्होंने ये भी बताया कि भगवदाचार्य स्मारक सदन में आयोजित होने वाली संत श्री तुलसीदास जी रामलीला अयोध्या की प्राचीन रामलीला है, और रहेगी।

1 min read
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *