जोश और जुनून, भारत की जीत के बिना नहीं सुकून
1 min readविश्वकप फाइनल मुकाबले को लेकर अयोध्या में हुईं प्रार्थना व दुआएं
अयोध्या। क्रिकेट विश्वकप का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। रविवार को अहमदाबाद में भारत-आस्ट्रेलिया के बीच होने वाले फाइनल मुकाबले के लिए अयोध्या में खासा उत्साह देखा जा रहा है। भारत की जीत के लिए प्रार्थनाएं व दुआएं की जा रही हैं। मैच के दिन भी दिन पूजन-अर्चन की तैयारी है। शहर ही नहीं ग्रामीण इलाकों में विश्वकप का रोमांच देखने को मिल रहा है। दर्शननगर में बड़े पर्दे पर मैच दिखाने की तैयारी की गई है।
सेमीफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड से मैच जीतने के बाद भारत में जश्न का माहौल है। हर कोई तीसरी बार भारत में विश्वकप लाने की मांग कर रहा है। शनिवार को विकासखंड पूराबाजार के मां वैष्णो देवी मंदिर, इटौरा में भारत की जीत के लिए हवन कराया गया। पंडित राम अचल शास्त्री ने बताया कि दो घंटे तक चले हवन के दौरान भारत की जीत के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई है। हवन करने वालों में पूर्व प्रधान इटौरा सतीश चंद पांडे, अखिलेश पांडे, देव गुप्ता व ददेरा के राजकुमार पांडे समेत अन्य शामिल रहे। अयोध्या में रविवार को युवा संत दिवाकराचार्य विशेष पूजन-अर्चन करेंगे। हनुमानगढ़ी के पुजारी राजू दास ने बताया कि वह बजरंगबली का पूजन कर उनसे प्रार्थना करेंगे कि इस बार विश्वकप की ट्रॉफी भारत में ही आए। टीम इंडिया खुद अयोध्या पहुंचकर रामलला को ट्रॉफी समर्पित करें।
बिजली विभाग भी जुटा, केबलों को कर रहा है दुरुस्त
फाइनल मुकाबले को लेकर आमजन ही नहीं बल्कि बिजली विभाग भी तैयारियों में जुटा हुआ है। अधिशाषी अभियंता प्रदीप कुमार वर्मा ने सभी जेई को ट्रिपिंग बिल्कुल भी न होने को निर्देशित किया है। उन्होंने बताया कि हर जगह की केबलों को दुरुस्त कराने को कहा गया है।
मोहम्मद आलम