विधायक ने किया जादूगर हेमराज के मैजिक शो का उद्घाटन
1 min readअयोध्या।शहर के जीआईसी मैदान के सामने चित्रगुप्त हॉस्टल मैदान में आयोजित द ग्रेट जादूगर हेमराज ने प्रेस वार्ता की। इस प्रेसवार्ता मे ख्यातिप्राप्त जादू कला में निपुण जादूगर हेमराज ने बताया कि अयोध्या में पहली बार जादू आया है अद्भुत इस लिऐ भी है की मेरी जन्म स्थली भी अयोध्या है ये जो जादू है ये पुरे दो घंटे का शो है ऐसा जादू आप लोगों ने कभी देखा ही नहीं होगा। खाली हाथो से नोटो की बारिश करना इच्छा शक्ति सम्मोहन के साथ साथ सैकड़ों करतब से रूब रू होगें अयोध्या वासी जादू कला प्रदर्शन में लड़की को हवा में उड़ाना, जादू कला के माध्यम से मानव शरीर के दो टुकड़े कर सिर व पैर के हिस्से को अलग कर देना द कपिल शर्मा शो की तर्ज़ पर मंच पर दर्शको को प्रफुल्लित करने के साथ ही शो में ऐसे ऐसे करतब दिखाए जाएंगे की दर्शकों को हमेशा याद रहेंगे ऐसा जादुई कर्तबा शायद ही आप सब ने कभी देखा होगा। हम कला के मध्यम से लोगों को बताते है जादू के कला है विधा है जैसे डांस सिंगिग सीखते है वैसे जादू भी एक कला है। 64 कलाओं में सर्वोपरि है जादू जादू एक ऐसा कल है एक ऐसा आर्ट है दुनिया में किसी के पास कोई ऐसी मंत्र तंत्र शक्ति नहीं है जिससे वह चमत्कार करता है अगर वह चमत्कार करता है तो उसके पीछे जादू है ट्रिक है..बता दे कि हर दिन दो शो चलेंगे।पहला 3:30 बजे, दूसरा शाम 6 बजे,औऱ बृहस्पतिवार व रविवार को तीन शो चलेगा।पहला शो 1 बजे दूसरा शो 3:30 बजे,तीसरा शो शाम 6 बजे चलेगा।
मोहम्मद आलम