विकास खण्ड मवई के दुल्लापुर स्थित जीवा व कटरा पर लगे कीमती पेडों की नीलामी का मामला
1 min readनीलामी निरस्त नही हुई तो होगा धरना प्रदर्शन: ग्राम प्रधान
अयोध्या।विकास खण्ड मवई के ग्राम पंचायत दुल्लापुर स्थित जीवा व कटरा तालाब पर लगे करीब पौने 400 पेड़ों की नीलामी का मामला तूल पकड़ने लगा।शनिवार को रुदौली तहसील में आयोजित समाधान दिवस में अपने सदस्यों के साथ पहुंचे दुल्लापुर ग्राम प्रधान रामसूरत यादव ने अफसरों को प्रार्थना पत्र देते हुए नायब तहसीलदार द्वारा किए गए पेडों की नीलामी को फर्जी बताया है।ग्राम प्रधान का आरोप है कि बिना किसी सूचना के नायब तहसीलदार ने 20 लाख से अधिक कीमत के पेड़ों की नीलामी महज 7 लाख में कर दी।जबकि इससे पहले हुई नीलामी प्रक्रिया में ठेकेदारों द्वारा लगाई गई बोली 9 लाख के ऊपर पहुंची थी।जिस पर तत्कालीन एसडीएम ने रोक लगा दी थी।ग्राम प्रधान ने एसडीएम को प्रार्थना पत्र देते हुए मांग किया है कि इस अवैध नीलामी को निरस्त करते हुए वनविभाग द्वारा पुनः पेड़ों का मूल्यांकन कराकर नामित सादस्यों को सूचना देते हुए नीलामी कराई जाए।जिससे पेडों का वाजिब मूल्य मिल सके।ग्राम प्रधान द्वारा दिये गए प्रार्थना पत्र में अल्टीमेटम भी दिया गया है कि यदि अवैध नीलामी प्रक्रिया निरस्त नही की गई तो वह अपने ग्राम वासियों के साथ 5 दिसंबर को धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।ग्राम प्रधान भोलानाथ यादव ने बताया कि उन्होंने तहसील दिवस में एसडीएम के अलावा डीएम कमिश्नर से मिलकर प्रार्थना पत्र दिया है।इसके अलावा मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत की है।इसके बावजूद यदि नीलामी निरस्त नही की जाती तो वह प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।
मोहम्मद आलम