अयोध्या।अयोध्या में जायसवाल राम जानकी मंदिर के पूर्व साकेतवासी महंत जगन्नाथ दास जी का साकेत वास हो जाने के बाद मंदिर का नवागत महंत श्यामसुंदर दास को संतों महंतो की उपस्थिति मे विधि विधान पूर्वक कंठी चादर देकर महंत बनाकर मंदिर की जिम्मेदारी दिया। वही मंदिर के नवागत महंत श्याम सुंदर दास ने कहा कि अयोध्या की सभी संत महंतों की उपस्थिति में मुझे इस मंदिर का का महंत नियुक्त किया गया मैं ठाकुर जी की सेवा, गौ सेवा, संत सेवा, करूंगा वही इस महंती कार्यक्रम के अवसर पर भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सभी अयोध्या के सभी महंतो, संतो व श्रद्धालु भक्तों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। इस कार्यक्रम के अवसर पर छोटी छावनी के महंत कमल नयन दास, मणि दास पहलवान, जयराम दास, अवधेश दास,जन्मेजय शरण,व अन्य संत महंत मौजूद रहे।