अयोध्या के राम पथ नियावा रोड स्थित कनक रेस्टोरेंट का हुआ भव्य शुभारंभ. जिसमे मुख्य अतिथि के तौर पर अयोध्या लोकसभा सांसद लल्लू सिंह ने फीता काटकर कनक रेस्टोरेंट का शुभारंभ किया। कनक रेस्टोरेंट के प्रबंधक सुधीर अग्रवाल ने बताया कि हमारा रेस्टोरेंट शुद्ध शाकाहारी रेस्टोरेंट हमारे यहां साउथ इंडियन इंडियन, चाइनीस खाने के डीस उपलब्ध है. ये सारी खाने की डीस कुशल कारीगरों के द्वारा बनाया जाता है हमारे यहां होम डिलीवरी की भी सुविधा है. हमारा रेस्टोरेंट सुबह 10:00 बजे से रात 11:00 बजे तक सभी की सेवा करेगा शुद्ध शाकाहारी व्यंजन के लिए एक बार सेवा का अवसर जरूर. रामलला के प्राण प्रतिष्ठा में आने वाले सभी श्रद्धालुओं का स्वागत है हमारे यहाँ शुद्ध स्वादिष्ट व्यंजन तैयार किए जाते हैं. हमारे इस रेस्टोरेंट में फैमिली के बैठने की भी उचित व्यवस्था है. एक बार हमारे इस रेस्टोरेंट में जरूर आएं और सेवा का अवसर दें. इस शुभारंभ के अवसर पर पार्षद बृजेंद्र बहादुर सिंह मनोज श्रीवास्तव, सुधीर अग्रवाल, शोभित अग्रवाल, सुजीत अग्रवाल, सुनील सिंह, आनंद विश्वकर्मा, ध्रुव गोयल, राकेश गोयल, आदि अन्य सम्मानित लोग मौजूद रहे.