Khabar times Today

Welcome to Khabar times today

चोरी के 14 मोबाइल के साथ तीन चोर गिरफ्तार

1 min read
Spread the love

अयोध्या। गोसाईगंज पुलिस ने चोरी की दो घटनाओं का 24 घंटे के भीतर खुलासा कर तीन चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। चोरों ने एक मोबाइल की दुकान व एक घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस द्वारा 31 जनवरी को दोनों मामलों में एफआईआर दर्ज की गई थी।
राजवीर मौर्य उर्फ लवकुश ने महबूबगंज स्थित अपनी मोबाइल की दुकान से मोबाइल व अन्य सामान चोरी होने की रिर्पोट दर्ज कराई थी। तथा सर्वेश कुमार तिवारी ने एक एलईडी टीवी तथा एक बोरी सरसों के चोरी होने की रिर्पोट की थी। दोनों मामलों में पुलिस द्वारा तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार होने वालों सोनू पाल पुत्र राकेश पाल निवासी काजीपुर गाडर थाना गोसाईगंज, शैलेन्द्र पुत्र शिवपूजन गौड़ निवासी सुजानपुर शेरवाघाट थाना गोसाईगंज व त्रिभुवन पुत्र वुद्धुलाल विश्वकर्मा निवासी ग्राम सुजानपुर शेरवाघाट थाना गोसाईगंज शामिल है। सभी की उम्र 25 वर्ष से कम है। सोनू पाल पर 10 मुकदमें जनपद व अम्बेडकर नगर जनपद में दर्ज है।
इनके पास से पुलिस ने 14 मोबाइल फोन, 2 पावर बैंक, 1 मोबाइल डिस्पले ,9 मोबाइल चार्जर, 1 पूमा कम्पनी का बैग, 17 अदद डेटा केबल व एक एलईडी टीवी तथा 01 बोरी में 20 किग्रा सरसो व चोरी के 1850 बरामद किए गए हैं।
पुलिस मीडिया सेल के अनुसार गिरफ्तार आरोपी सोनू पाल कोतवाली अयोध्या के एक मुकदमें में वांछित चल रहा था। सोनू पाल उपरोक्त का एक सुसंगठित गिरोह है जो कि एक गिरोह बनाकर आये दिन लूट , नकबजनी व चोरी की घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं । अभियुक्तगणों के न्यायालय भेजा जा रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *