दो दिन से वापस घर नहीं लौटी बच्ची, माता-पिता ने जतायी अनहोनी की आशंका
1 min readपिता सुनील कुमार श्रीवास्तव ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस मे दर्ज करायी है।
अयोध्या:अयोध्या के नाका मोहल्ले से सिद्धि उर्फ श्रेया (15) लापता है। वह घर से निकली लेकिन दो दिन बीतने के बाद भी वापस नहीं लौटी है। बच्ची के लापता के होने के बाद से ही बच्चे के माता-पिता परेशान हैं। उन्होंने पुलिस में एफआईआर भी दर्ज करायी है। अभी तक बच्ची का पता नहीं चला है।
उसके पिता सुनील कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक कल सुबह जब उनकी बड़ी बेटी सोकर उठी तो देखा कि श्रेया घर पर नही थी। उसने हमे जानकारी दी तो बगल के जनरल स्टोर व पड़ोस मे तलाश की पर वह नहीं मिली। वह कभी कभी बगल मे स्थित दुकानों से सामान लाने जाया करती थी। वह कोचिंग भी नहीं करती थी, ऐसे मे उसके बारे बाहर जाने के बारे मे भी जानकारी नहीं है।
श्रेया की मां का कहना है कि कुछ महीनो से वह बीमार थी इसलिए कही अकेले उसे नहीं भेजते थे। यहां तक कि स्कूल भी वह अपने भाई के साथ जाती थी। उन्होंने रोते हुए बताया वह अपने चाचा के यहां नहीं गई। ऐसे मे किसी अनहोनी की चिंता हमें सता रही है।
नाका मोहल्ला नगर कोतवाली इलाके में स्थित है। पुलिस में उसके पिता ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। लेकिन पुलिस अभी तक उसे बरामदगी नही कर पाई है। पुलिस का कहना है कि श्रेया की तलाश जारी है। उसे जल्दी बरामद कर लिया जाएगा।