ग्रामीणों का आरोप खतौनी की जमीन को भू माफियाओ ने माझा की जमीन में दिखाया
1 min readअयोध्या-अयोध्या जिले के मया ब्लॉक क्षेत्र के माझा काजीपुर के ग्रामवासियों के जमीन की खतौनी में हेरा फेरी का मामला प्रकाश मे आया है।मामले को लेकर ग्रामीण वसियो ने प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्ज़ किया है। ग्रामीणों का आरोप है की उनकी 3271 बीघा खतौनी जमीन को राजस्व विभाग और भू माफियाओं द्वारा 2018 में खतौनी जमीन में नाम काट काटकर उसे मांझा की जमीन दिखा दिया।इस दौरान ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन के ऊपर भी गंभीर आरोप लगाए है।और कहां की हमने विधायक,सांसद से लेकर शासन- प्रशासन तक फरियाद की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।अगर हमारी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो हम सभी 2024 के लोकसभा का चुनाव बहिष्कार करेंगे।बता दे कि मया ब्लॉक के माझा काजीपुर में एससी औऱ ओबीस मिलकर कुल पांच हजार पीड़ित परिवार के लोग रहते है।उनका आरोप है कि अंग्रेजो के जमाने से हम लोग यहां पर रहते चले आ रहे पर आज हम सभी लोगो को बस्ती जनपद में परिवर्तित करने का प्रयास किया जा रहा हम सभी की जमीन पर भू माफियाओं की नजर गड़ी हुई है…सन 2008 में सर्वे की दौरान अपनी ही जमीन से नाम ही काट दिया गया है..औऱ सभी ग्रामवासियों ने कहा कि लोकसभा चुनाव का हम लोग बहिष्कार करेंगे, जमीन वापस नहीं तो वोट नहीं..