अयोध्या डिपो की बसों के डिपो के अंदर न आने से श्रद्धालुओं सहित बस यात्री परेशान
1 min readचालक व परिचालक पर लापरवाही बरतने पर होगी कार्रवाई -एआरएम रोडवेज
अयोध्या।प्राण प्रतिष्ठा के बाद से राम लला का दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है।अगर देखा जाए तो प्रतिदिन लाखों की की संख्या में देश के कोने-कोने से श्रद्धालु अपने-अपनी सुविधा के अनुसार ट्रेन,बस, हवाई जहाज के माध्यम से रामनगरी आ रहे है।जो सदियों से पुराने सपनों को संजोए प्रभु श्री राम जी के दर्शन करने आ रहे हैं।इस दौरान इन श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए केंद्र व राज्य सरकार कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है।एक ओर जहां इन श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए की ई- बसों का संचालन राम नगरी के विभिन्न रुटों पर किया जा रहा है, आस्था स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है,हवाई जहाज के संचालन राम नगरी को दूसरे महानगरों से जोड़ा जा रहा है। इसके विपरीत विभिन्न रुटों पर चलने वाले रोडवेज बसों के चालकों की लापरवाही के चलते अयोध्या डिपो की बसें अयोध्या डिपो के अंदर नहीं आ रही हैं। जिसके चलते स्थानीय लोगों को छोड़ दीजिए सबसे ज्यादा परेशानी दूर दराज से आने वाले उन श्रद्धालुओं को हो रही है जो रोडवेज बसों के रुट चार्ट को देखते हुए अयोध्या डिपो बस स्टेशन पर जाने वाले रोडवेज बसों का घंटों इंतजार तो करते हैं लेकिन पूछताछ केंद्र पर संपर्क करने पर पता चलता है कि उक्त बस बाईपास से ही सीधे अपने गंतव्य स्थान को चली गई। जिसके चलते इन श्रद्धालुओं को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। सबसे अधिक परेशानी इन श्रद्धालुओं को देर रात उस समय होती है जब अयोध्या डिपो की बसे सीधे यहां पर आकर बाईपास होते गंतव्य स्थान को चली जाती है।बताते चलें प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व ही रामनगरी के विभिन्न रुटों पर 225 की बसों का संचालन किया जा रहा है।वहीं रोडवेज चालक व परिचालक के लापरवाही के चलते रोडवेज बसें अयोध्या डिपो न आकर सीधे अपने गंतव्य स्थान को निकल जाती है।बताते चलें कि कि अयोध्या डिपो से लखनऊ, कानपुर, दिल्ली, आगरा, अम्बेडकर नगर, आजमगढ़, बस्ती, महाराज गंज, गोरखपुर, गोण्डा, बलरामपुर, शंकरपुर, बनकटा, अयोध्या बसखारी, पडड़ौना, रुद्रपुर, वाराणसी, प्रयागराज, अयोध्या जगदीशपुर कानपुर,टांडा, अयोध्या-कामाख्या गोरखपुर, अयोध्या सैदपुर, अयोध्या-खजुरहट लखनऊ* के लिए संचालित हो रही है।लेकिन वहां इस डिपो से यात्रा करने वाले बस यात्रियों आये दिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि अयोध्या डिपो के रोडवेज बस चालक व परिचालक अपने मनमानी से बस को रोडवेज बस स्टेशन अयोध्या डिपो पर न लाकर सीधे बाईपास से अपने गंतव्य स्थान को चले जाते हैं।
इस संबंध में एआरएम रोडवेज आदित्य प्रकाश ने बताया कि यह मामला काफी गंभीर है।इसकी जांच कराई जाएगी और अयोध्या डिपो की सभी बसों को अंदर आना होगा। अगर इस मामले में कोई भी बस चालक व परिचालक लापरवाही बरतते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जायेगी।