ब्रह्मर्षि निमिया जी महाराज के स्मृति में पांच दिवसीय जानकी जी की प्राण प्रतिष्ठा समारोह हुआ संपन्न, 23 फरवरी को होगा वृहद भण्डारा।
1 min readअयोध्या।अयोध्या प्रमोदवन स्थित श्री जानकी निवास मन्दिर में ब्रह्मर्षि निमिया जी महाराज कि स्मृति में उनके जीवनकाल में लिए गए संकल्प के अधूरे सपने को पूरा करने के लिए श्री जानकी मंदिर के महंत राघुवेन्द्र दास महराज के द्वारा श्री जानकी जी की प्राण प्रतिष्ठा पांच दिवसीय समारोह 19 फरवरी से अनवरत चल रहा है।जिसमे वैदिक विद्वानों के द्वारा सम्पन्न कराया जा रहा है. जानकी निवास मंदिर के सरब्राहकार महन्थ सुदामा दास ब्रह्मर्षिनिमिया जी महाराज के शिष्यगण महन्थ सुशील दास गोरखपुर, महन्थ रामेश्वर दास गंगा नगर, व मदन मोहन दास माधव दास, मिर्ची बाबा, परमेश्वर दास, राम कुमार दास, बालक दास, गृहस्थ शिष्यों में अरुण कुमार त्रिपाठी वाराणसी काशी राजेश त्रिपाठी आदि के द्वारा विधि विधान से पूजन अर्चन कर के जानकी जी कि प्राणा प्रतिष्ठा कार्यक्रम मे सम्मलित हुये। और 23 फरवरी को अयोध्या के समस्त सन्तों व महन्थों का वृहद भण्डारे के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। उक्त जानकारी श्री जानकी निवास मंदिर के महन्थ राघवेंद्र दास महराज ने दिया।